Remove Disturbing Pictures And Videos Of Stampede From Social Media, Railway Ministry Urges X – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


Remove disturbing pictures and videos of stampede from social media, Railway Ministry urges x

अश्विनी वैष्णव
– फोटो : पीटीआई (फाइल)

विस्तार


रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ से 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की कुछ फोटो व वीडियो हटाने को कहा है। ये वे तस्वीरें और वीडियो हैं जिनमें महिलाओं की कुछ तस्वीरें, रक्तरंजित करतीं फोटो शामिल हैं। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक यह निर्देश घटना के एक दिन बाद यानी 16 फरवरी को जारी किया गया।

Trending Videos

सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया मंच को फोटो हटाने के लिए 36 घंटे का वक्त दिया गया था। भगदड़ से प्रभावित कुछ परिवारों के सदस्यों ने मंत्रालय से इन तस्वीरों को हटाने अनुरोध किया। इन परिवारों का दावा है कि तस्वीरें और वीडियो मृतकों के प्रति असम्मानजनक हैं तथा जीवित बचे लोगों और उनके रिश्तेदारों के लिए बहुत परेशान करने वाले और आघातकारी हैं। 

सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय को संबंधित व्यक्ति से सिर्फ एक तस्वीर मिली जिसने इसे हटाने का अनुरोध किया। इसके बाद ऐसे और वीडियो/तस्वीरों की पहचान के प्रयास शुरू किए गए। इसमें पाया गया कि कम से कम आधा दर्जन ऐसे वीडियो प्रचलन में थे। रेलवे ने ये सभी तस्वीरें एक्स को भेजकर उससे प्लेटफॉर्म से ऐसी तस्वीरें व वीडियो हटाने को कहा।

संबंधित वीडियो-






Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here