Video : Car Rammed Into An Electrical Shop In Kapurthala, Escaped By Breaking Expensive Glass – Amar Ujala Hindi News Live

0
7


VIDEO : Car rammed into an electrical shop in Kapurthala, escaped by breaking expensive glass

शुक्रवार को अड्डा सुभानपुर में सुभानपुर के एक व्यक्ति ने जानबूझकर अपनी कार एक बिजली के सामान की दुकान में घुसा दी और दुकान के बाहर लगे शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां से फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार सन्नी बवेजा पुत्र सुरिंदर कुमार निवासी सुभानपुर ने बताया किवीरवार की सुबह 8:30 बजे जब उसने दुकान में खोली तो एक व्यक्ति ने मेरी दुकान में कार घुसाने का प्रयास किया और दुकान के बाहर लगे महंगे शीशे तोड़ दिए और धमकी देकर भाग गया। सन्नी ने बताया कि उसने इसकी सूचना सुभानपुर पुलिस को दे दी है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी सुभानपुर कंवरजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गाड़ी चालक ने भी दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और दोनों पक्षों को शुक्रवार का समय दिया गया है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here