Family Sold Jewelry And Land Spent 45 Lakhs To Send His Son To Us Now Kapurthala Youth Deported – Amar Ujala Hindi News Live

0
12


Family sold jewelry and land spent 45 lakhs to send his son to US now Kapurthala youth deported

साहिलप्रीत के परिवार वाले।
– फोटो : संवाद

विस्तार


अमेरिका से अवैध प्रवासियों को भारत भेजने का सिलसिला जारी है। शनिवार देर रात अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर यूएस आर्मी का विमान अवैध तौर पर अमेरिका गए भारतीयों को लेकर पहुंचा है। यूएस से डिपोर्ट किए गए लोगों में सबसे ज्यादा पंजाब से 67, हरियाणा से 33, गुजरात से 8, यूपी से 3, महाराष्ट्र-राजस्थान से 2-2 और हिमाचल-जम्मू-कश्मीर से 1-1 कुल अवैध अप्रवासी भारतीय पहुंचे हैं। 

Trending Videos

अमेरिका सरकार की तरफ से निर्वासित किए गए भारतीयों में कपूरथला साहिलप्रीत सिंह भी है। जो कि सुल्तानपुर लोधी के गांव तरफ बहबल बहादुर का रहने वाला है। साहलप्रीत सिंह के परिवार ने बेटे के उज्ज्वल भविष्य का सपना देखते हुए उसे अमेरिका भेजा था। लेकिन वहां से उसे अन्य भारतीयों के साथ डिपोर्ट कर वापस भेजा गया है।   

साहिलप्रीत के दादा गुरमीत सिंह ने बताया कि उहोंने आपने पोते को अमेरिका भेजने के लिए जेवर और कुछ जमीन बेचकर 40 से 45 लाख रुपये खर्च किए थे। यहां तक कि उन्होंने रिश्तेदारों से भी लाखों रुपये उधार लिए थे। 

साहिलप्रीत सिंह की माता हरविंदर कौर ने भरे मन से बताया कि आज मेरे लाल की तरफ से संजोए हुए सपने टूट गए हैं। वह सिर पर कर्ज भी चढ़ गया है। करीब 20 दिन पहले उनकी साहिल से बात हुई थी। उसके बाद आज उन्हें पता चला है कि उनका बेटा डिपोर्ट होकर घर लौट रहा है। बेटे के डिपोर्ट किए जाने से परिवार बेहद भावुक हो गया। उन्होंने पंजाब सरकार से मदद की गुहार लगाई है और डिपोर्ट होने वाले युवाओं को नौकरी देने की भी मांग की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here