New Delhi Railway Station Stampede Huge Crowd Seen Before Stampede At 7 Pm Rpf-crpf Alerted – Amar Ujala Hindi News Live

0
11


नई दिल्ली में शाम 7 बजे से ही बड़ी संख्या में यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया था। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ही नहीं बल्कि नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन भी पूरी तरह खचाखच भरा नजर आया। 




Trending Videos

New Delhi Railway Station Stampede huge crowd seen before stampede at 7 pm RPF-CRPF alerted

2 of 5

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
– फोटो : PTI

हाल शाम 7 बजे का आंखों देख हाल 

रात 8 बजकर 5 मिनट पर नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल के लिए चलने वाली शिव गंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पकड़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर 12 पर अचानक से बड़ी संख्या में यात्रियों ने रुख किया। देखते ही देखते प्लेटफार्म नंबर 12 और 13 पूरी तरह से भर गए। वहीं प्रयागराज के लिए जाने वाली अन्य ट्रेनों को पकड़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर 14 और 8 समेत अन्य पर भी यात्रियों की भीड़ जुटने लगी। रात करीब 8 बजे शिव गंगा एक्सप्रेस का हाल कुछ ऐसा रहा कि पैर क्या सांस तक लेने की जगह नहीं थी। क्या स्लीपर, क्या जनरल और क्या ऐसी डिब्बे, सब टॉयलेट सीट से लेकर गैलरी तक खचाखच भर चुके थे। यहां तक कि हाल कुछ ऐसा था कि लोग गेट के बाहर लटककर जाने के लिए मजबूर थे। 


New Delhi Railway Station Stampede huge crowd seen before stampede at 7 pm RPF-CRPF alerted

3 of 5

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
– फोटो : PTI

शिव गंगा ट्रेन के जाने के बाद भीड़ हुई डायवर्ट 

प्लेटफॉर्म नंबर 12 से शिव गंगा ट्रेन जैसे ही छूटी तो यात्रियों में एक अजीब सा असमंजस था कि वह ट्रेन नहीं पकड़ पाए। लेकिन बाद में वह अचानक से प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 और प्लेटफॉर्म नंबर 8 की ओर जाने लगे। उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार की बात करें तो वहां भी पैर रखने की जगह तक न थी।


New Delhi Railway Station Stampede huge crowd seen before stampede at 7 pm RPF-CRPF alerted

4 of 5

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ तो मेट्रो स्टेशन पर सीआरपीएफ को तुरंत किया गया था अलर्ट 

उधर रात 8 बजे छूटने वाली शिव गंगा एक्सप्रेस पर अचानक से बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अनाउंसमेंट की और आरपीएफ को कमान संभालते हुए बोला कि आरपीएफ ध्यान दें.. प्लेट फॉर्म नंबर 12 पर खड़ी शिव गंगा ट्रेन के लिए आई भीड़ को मैनेज करें, व्यवस्था देखें। वहीं दूसरी तरफ नई दिल्ली के मेट्रो स्टेशन से बड़ी संख्या में हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए भीड़ निकलते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ती जा रही थी। यहां तक कि पुलिस भी इस बात को समझ नहीं पा रही थी कि वो क्या करे..हालांकि भीड़ देखने में डरावनी और भयावह थी।


New Delhi Railway Station Stampede huge crowd seen before stampede at 7 pm RPF-CRPF alerted

5 of 5

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला

कई यात्रियों ने भीड़ देख प्लान में किया बदलाव 

दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर से आने वाले कई यात्रियों से जब अमर उजाला टीम ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पहले वो महाकुंभ में जाने का प्लान करके घर से पूरी तैयारी करके निकले थे, पर जब देखा कि स्टेशन और ट्रेन में इतनी ज्यादा भीड़ है कि सांस तक नहीं ले सकते तो मन घबरा गया और उन्होंने अपना प्रयागराज जाने का प्लान बदलकर वापस अपने घर का रुख किया। इसी तरह करीब पांच लोगों से बातचीत हुई जो भीड़ को देख डर गए और प्लान बदलने का फैसला किया।




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here