Jharkhand: School Principal Killed In Bomb Attack Couple Charred To Death After Fire Breaks Out At House – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Jharkhand: School principal killed in bomb attack Couple charred to death after fire breaks out at house

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


झारखंड के देवघर जिले के एक मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल की गुरुवार को अज्ञात व्यक्तियों की ओर से किए गए बम हमले में मौत हो गई। मधुरपुर के सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि महुआडाबर मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार दास स्कूल से किसी काम के लिए दोपहिया वाहन से जा रहे थे, तभी अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर बम फेंके। दास को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि हमले के पीछे का कारण और अपराधियों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।

इसके अलावा रांची जिले में एक घर में आग लगने से दंपती की जलकर मौत हो गई। घटना बुधवार रात को राज्य की राजधानी रांची से लगभग 60 किलोमीटर दूर सोनाहातु पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत डिबाडीह गोरेयाटांड गांव में हुई। सोनाहातु पुलिस स्टेशन के प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि रंजीत साहू (46) नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी मीना देवी (42) की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

उन्होंने कहा, ‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि घर में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी और घर के अंदर डीजल रखे होने के कारण यह तेजी से फैल गई। कथित तौर पर एक एलपीजी सिलेंडर में भी विस्फोट हुआ, जिसकी हम जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के सही कारण का पता चल पाएगा।’

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक अन्य घटना में रांची के पुंदाग पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत एक निर्माणाधीन इमारत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here