![लखनऊ: मैरिज लॉन में घुसा तेंदुआ, बारात में मची भगदड़, साढ़े तीन बजे हो सका रेस्क्यू, दूल्हा बोला- शुक्रिया Lucknow: Leopard entered the marriage lawn, stampede in the marriage procession, rescue was possible at 3.30 i](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/02/13/isa-taraha-pakaugdha-gaya-tathaaa_b8253bc3b90dc3bc17e23f15997bcb19.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
इस तरह पकड़ा गया तेंदुआ।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
रहमानखेड़ा क्षेत्र में बाघ की दहशत के बीच बुधवार रात बुद्देश्वर के एमएम मैरिज लॉन में तेंदुआ घुस गया। मैरिज लॉन में उस समय शादी समारोह चल रहा था। तेंदुए के आने से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के एक अधिकारी पर भी तेंदुए ने हमला करके उनको घायल कर दिया। बुद्देश्वर के एमएम मैरिज लॉन में बुधवार को अक्षय कुमार और ज्योति का शादी-समारोह चल रहा था। रात साढ़े 10 बजे के करीब दीपक नाम के व्यक्ति ने लॉन में बने भवन की दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखा। अचानक तेंदुए को सामने देखकर दीपक घबड़ाकर नीचे कूद गया। इससे उसे काफी चोट आ गई।