Kirori Laal Meena Replied To Bjp’s Notice On Phone Tapping Allegations By Email – Amar Ujala Hindi News Live – Rajasthan:बीजेपी के नोटिस पर किरोड़ी का जवाब, कहा

0
3


Kirori laal meena replied to BJP's notice on phone tapping allegations by email

किरोड़ी लाल मीणा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग के गंभीर आरोप लगाने वाले कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में बीजेपी की तरफ से उन्हें दिए गए नोटिस जवाब भी दे दिया है। बीजेपी ने तीन दिन पहले किरोड़ी को नोटिस भेजकर बयान पर सफाई मांगी थी।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार किरोड़ी ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को ई-मेल के जरिए नोटिस का जवाब भेज दिया है। जवाब में किरोड़ी ने फोन टेपिंग से जुड़े तथ्य भेजे हैं। साथ ही कहा है कि सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने फोन टैपिंग वाली बात कही थी। इसी दौरान किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। अपने जवाब के साथ किरोड़ी ने यह भी लिखा है कि मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं। हमेशा पार्टी के लिए काम किया है।

फोन टैपिंग पर ये था किरोड़ी का बयान

वायरल वीडियो में मंत्री मीणा ने कहा कि मैं आशा करता था कि हम राज में आएंगे तो भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसेंगे। लेकिन निराश हूं। मैने पेपरलीक के मामले उठाए। 50 थानेदार गिरफ्तार हुए। मैंने कहा परीक्षा रद्द करो, लेकिन सरकार नहीं मानी। उल्टा जैसा पिछली सरकार में होता था, चप्पे-चप्पे पर मेरी सीआईडी की जाती है। मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जाता है। लेकिन मैं कोई बुरा काम करता नहीं, इसलिए मैं डरता नहीं। वीडियो आमागढ़ मंदिर में एक सामाजिक कार्यक्रम का बताया जा रहा है।

बयान के बाद विधानसभा में मचा बवाल

किरोड़ी के इस बयान के बाद विधानसभा में विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा कर दिया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा में भाग नहीं लिया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जवाब का भी कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। टीकाराम जूली ने इस मामले में बयान जारी कर कहा है कि यदि सरकार ने किरोड़ी के मामले में स्पष्टिकरण नहीं दिया तो विधानसभा को चलने नहीं देंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here