{“_id”:”67ab97cbcebb61af2e01c672″,”slug”:”bihar-news-two-sisters-died-returning-after-inter-exam-truck-accident-news-bhojpur-bihar-police-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : इंटर की परीक्षा देकर लौट रही दो बहनों की मौत, पिता भी जख्मी; अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को रौंदा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घायल पिता को देखने आये लोग – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार के आरा में भीषण सड़क हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई है, जबकि इस घटना में पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये। अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता और दो पुत्रियों को रौंद दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया है। घटना आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर बंगला के समीप की है, जहां मंगलवार की शाम बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार पिता व दो पुत्रियों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार दोनो पुत्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे मृतका के पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल पिता का आरा सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घटना के दौरान लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही।
Trending Videos
घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत छात्राओं में संदेश थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव वार्ड नंबर-एक निवासी गौरी शंकर की 18 वर्षीया पुत्री सुषमा एवं 17 वर्षीया पुत्री रेखा शामिल है। हादसे में मृतका के पिता गौरी शंकर जख्मी हो गये।
घटना के संबंध में घायल गौरीशंकर ने बताया कि वे अपनी दोनो पुत्री रेखा एवं सुषमा को इंटर का परीक्षा दिलवाने के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित नेमीचंद शास्त्री स्कूल आए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद जब वे अपनी पुत्री रेखा व सुषमा के संग बाइक द्वारा वापस गांव लौट रहे थे। उसी बीच बेलाउर बंगला के समीप पीछे से आ रही बेलगाम ट्रक ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उनकी पुत्री रेखा व सुषमा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से मृत सगी बहन एवं जख्मी गौरी शंकर को आरा सदर अस्पताल लाया गया। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और दोनो शवो का पोस्टमार्टम करवाया ।
घटना के बाद अगिआंव प्रखंड प्रमुख मुकेश यादव और पवना पंचायत के मुखिया मंटू सिंह सदर अस्पताल पहुंच जख्मी से पूरे मामले की जानकारी दिए और अभिभावक के रूप में खड़ा हो पुलिस कार्यवाई पूरा करा दोनो छात्राओं के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाये। दरसल दुर्घटना में पिता भी जख्मी हो गए थे जिसके बाद घर मे कोई अभिभावक के नही रहने से प्रमुख और मुखिया के द्वारा अभिभावक की जिम्मेदारी पूरी की गई।