![National Games: संकल्प से शिखर पर पहुंची उत्तराखंड की बेटियां, शालिनी ने मजाक बनाने वालों को रजत से दिया जवाब National Games Uttarakhand daughters Shalini gave a befitting reply who made fun of her by winning silver](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/02/12/national-games_c385007fa8472098508fe253e9a04b87.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
38 वें राष्ट्रीय खेलों में जूडो में प्रतिभाग करतीं खिलाड़ी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की बेटियों ने संकल्प से शिखर तक पहुंच कर दिखाया है। जूड़ो में उन्नति शर्मा ने जहां 35 दिन में हार का हिसाब बराबर कर राज्य को स्वर्ण पदक दिलाया। वहीं, शालिनी नेगी ने मजाक बनाने वालों को 10 किलोमीटर रेस वॉक में रजत पदक जीतकर जवाब दिया।
Trending Videos