Huge Procession In Phagwara Today On Ravidas Jayanti – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


Huge procession in Phagwara today on Ravidas Jayanti

फगवाड़ा में रुट डायवर्ट
– फोटो : संवाद

विस्तार


श्री गुरु रविदास महाराज के 648वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज फगवाड़ा में विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है। एसपी रूपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक को निर्विघ्न चलाने के लिए आज दोपहर 12 बजे से लेकर शाम आठ बजे तक ट्रैफिक रूट डायवर्ट किए गए हैं ताकि जालंधर-लुधियाना हाईवे और नकोदर-होशियारपुर हाईवे पर वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी न हो। 

Trending Videos

एसपी रुपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि जालंधर से लुधियाना की तरफ जाने वाली ट्रैफिक हैवी व्हीकल के लिए तल्हन सलेमपुर अंडरब्रिज से होने से मैकडोनाल्ड, जमशेर, जंडियाला से नूरमहल, फिल्लौर से होते हुए लुधियाना तक जाएगा। इसी तरह हवेली डाबा से यू टर्न आगे पटवारी ढाबा से जमशेर, जंडियाला से नूर महल, फिल्लौर से होते हुए लुधियाना तक जाएगा। इसके अलावा रामामंडी से जालंधर कैंट, जमशेर, जंडियाला से नूरमहल, फिल्लौर से होते हुए लुधियाना जाएगा। 

लाइट व्हीकलः मेहटां बाइपास से होते हुए भुल्लाराई चौक, मेहली बाइपास, बंगा चुंगी, बसरा पैलेस से गांव खोथड़ा, पीपारंगी, ओंकार नगर से होते हुए जेसीटी मिल से मेन जीटी रोड उसे से लुधियाना की तरफ जाएंगे। लुधियाना से जालंधर जाने वाली साइड से हैवी व्हीकल फिल्लौर से नूरमहल जंडियाला से होते हुए जालंधर, लाइट व्हीकल खेड़ा गेट से खेड़ा कालोनी, गोबिंदपुरा पुली से ध्यान सिंह कालोनी से होकर हदियाबाद चौक से गांव हरदासपुर से होकर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी मेन रोड से जालंधर जाएंगे। 

इसी तरह नकोदर से होशियारपुर व नवांशहर जाने के लिए हैवी व्हीकल जंडियाला से होते हुए मैकडोनाल्ड मेन जीटी रोड से मेहटां बाइपास से भुल्लाराई चौक से होशियारपुर व नवांशहर से जाएंगे।

वहीं, लाइट व्हीकल हदियाबाद चौक से गांव गंढवा, मेहटां बाईपास गौल चौक से होते हुए भुल्लाराई चौक से होशियारपुर व नवांशहर के लिए जाएंगे। इसके अलावा गांव सरहाली, दादूबाल, रायपुर फराला से चहेरु अंडरपास से होते हुए मेहटां बाईपास गोल चौक से होते हुए भुल्लाराई चौक से होशियारपुर व नवांशहर के लिए जाएंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here