Uttarakhand Horticulture Department Big Scam In Distribution Of Fruit Plants To Farmers – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


Uttarakhand Horticulture department big scam in distribution of fruit plants to farmers

मीटिंग ( सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


किसानों को वितरित होने वाले फल पौधों में उद्यान विभाग का एक कारनामा सामने आया है। वर्ष 2023 में चर्चित फल पौध खरीद घोटाले में सीबीआई ने जिस नर्सरी के खिलाफ एफआईआर कराई है। विभाग ने उसी नर्सरी को दोबारा फल पौध आवंटन का काम दिया। विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने पर नर्सरी को दिया गया फल पौध आवंटन करने का आदेश रद्द कर दिया गया है।

Trending Videos

कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के सचिव दीपक करगेती ने उद्यान विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कार्रवाई करने की मांग की। हाल ही में विभाग ने किसानों को शीतकाल पौध आवंटन के लिए नर्सरियों का चयन किया। जिसमें विभाग ने यूके हाईटेक नर्सरी को भी फलदार पौध वितरण का काम दिया।

सवाल उठने के बाद विभाग ने आदेश रद्द

पिछले साल पूर्व उद्यान निदेशक डॉ.एचएस बवेजा के कार्यकाल में हुए फल पौध घोटाले में सीबीआई ने यूके हाईटेक नर्सरी के खिलाफ एफआईआर कराई थी। प्रदेश सरकार ने जून 2023 में तत्कालीन उद्यान निदेशक डॉ. बवेजा को निलंबित कर दिया था। उद्यान विभाग की ओर से दागी नर्सरी को फिर से फल पौध आवंटन का काम देने पर सवाल उठने के बाद विभाग ने आदेश रद्द कर दिया।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand Land Registration: अब भूमि रजिस्ट्री को पेपरलेस करने जा रही सरकार, वर्चुअल सुविधा भी मिलेगी

जानकारी के अभाव में यूके हाईटेक नर्सरी का चयन कर लिया गया था। मामला संज्ञान में आने पर नर्सरी को दिया गया फल पौध आवंटन का काम निरस्त कर दिया गया है। – महेंद्रपाल, निदेशक, बागवानी मिशन



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here