Mahakumbh 2025 Live Sangam Snan Huge Crowd Of Devotees Continues To Arrive At Maha Kumbh Mela News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


08:38 AM, 11-Feb-2025

संगम पर फिर उमड़ी बेतहाशा भीड़, प्रशासन सजग

संगम पर बेतहाशा भीड़ उमड़ने से एक बार फिर मेला प्रशासन को अतिरिक्त सजगता बरतनी पड़ रही है। सोमवार को सुबह से शाम तक संगम पर अत्यधिक भीड़ बढ़ने के बाद श्रद्धालुओं को स्नान घाटों से सुरिक्षत बाहर निकलने की अपील की जाती रही। स्नान करने के बाद किसी को भी दीप जलाने या अनुष्ठान करने के लिए वहां रुकने नहीं दिया जा रहा है।

 

08:35 AM, 11-Feb-2025

‘गंगा मइया की कृपा से न कोई थकान है ना ही किसी तरह का कष्ट’

इससे पुराने शहर के मीरापुर, नुरुल्लाह रोड, खुल्दाबाद, सदियाबाद, एलनगंज, बैंक रोड, बक्शी बांध, बघाड़ा, सलोरी, अल्लापुर, दारागंज में भी भक्ति की लहरों का प्रवाह उमड़ने से पैदल तिल-तिल कर लोग बढ़ते रहे। हर हर महादेव, गंगा मइया की जय… के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं का जोश बढ़ता रहा था। रास्ते भर भजनानंदियों की टोलियां कीर्तन गान करती नजर आ रही थीं। नागपुर से विनोद महेस्कर और रामचंद्र कालेकर अपने परिवारीजनों के साथ गमछे और साड़ी के सहारे खिसकते बढ़ते रहे। विनोद सूबेदारगंज से पैदल ही संगम पहुंचे। उनका कहना था कि गंगा मइया की कृपा से न कोई थकान है ना ही किसी तरह का कष्ट। सारे कष्ट मां गंगा की गोद में मिटाने के लिए आया हूं। इसी तरह लोग रुकते, सुस्ताते संगम में डुबकी लगाने के लिए देर रात तक बढ़ते जा रहे हैं।

08:29 AM, 11-Feb-2025

हर तरफ श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी

चाहे सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन हो या फिर प्रयागराज जंक्शन या प्रयाग, छिवकी रेलवे स्टेशन, हर तरफ श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। सिविल लाइंस बस स्टेशन के सामने बसों पर सिर्फ चढ़ने-उतरने की होड़ मची रही। मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगीं तो हाइवे से शहर में प्रवेश करने वाले गलियों के रास्ते संगम की ओर बढ़ने लगे।

08:01 AM, 11-Feb-2025

छह फरवरी से संगम स्नान के लिए उमड़ा जन ज्वार लगातार जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ दौरे के बाद पिछले छह फरवरी से संगम स्नान के लिए उमड़ा जन ज्वार लगातार जारी है। रविवार की रात भर संगम जाने वाले मार्गों पर लगी लंबी कतारें सोमवार की शाम तक लयबद्ध होकर बढ़ती रहीं। काली मार्ग, लाल मार्ग,त्रिवेणी मार्ग पर सिर्फ आस्थावानों का तांता लगा रहा।

07:38 AM, 11-Feb-2025

महाकुंभ में उमड़ा भक्ति का सैलाब

आस्था, आधुनिकता, समरसता और एकात्मता के दिव्य समागम ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में सोमवार को 1.17 करोड़ से अधिक और अब तक 44.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। 

 

07:31 AM, 11-Feb-2025

Mahakumbh 2025 Live: पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, उमड़ रहा भक्ति का सैलाब

महाकुंभ के दुर्लभ योग में अमृतमयी त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए सनातनधर्मियों का तांता रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी के शाही स्नान के बाद सामान्य दिनों में भक्ति की लहर देखते बन रही है। कहा जा रहा है कि बिना विशेष तिथि या स्नान पर्व के इस तरह का आस्था का जन सैलाब पहली बार देखा जा रहा है। प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here