![National Games: उत्तराखंड की बेटी अंकिता ने जीता दिल और सोना, एथलीटों को पहले परखा फिर पछाड़ा National Games 2025 Uttarakhand Ankita Dhyani Wins First Gold Medal In Athletics Competition](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/02/11/akata-thhayana_5dcfe6d3db7b71ea65b530c732f37e76.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
अंकिता ध्यानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय खेलों में सोमवार का दिन उत्तराखंड की बेटी अंकिता के नाम रहा। 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर उसने एथलेटिक्स में राज्य को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। जो एथलेटिक्स ट्रेक में ऐसा दौड़ी की छा गई। पिछले दिनों 10 हजार मीटर रेस में रजत पदक दिलाने के बाद उन्होंने एथलेटिक्स में यह दूसरा पदक जीता।
Trending Videos