JAC Board Class 10th-12th Exam 2025: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होने जा रही। जेएसी मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10वीं) परीक्षा 11 फरवरी, 2025 को शुरू होगी और 3 मार्च, 2025 तक समाप्त होंगी। दसवीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह के सत्र में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होंगी।
इसी तरह, इंटरमीडिएट (कक्षा 12) परीक्षाएं 11 फरवरी, 2025 से शुरू होने वाली हैं। ये परीक्षाएं भी 3 मार्च, 2025 को समाप्त होंगी और दोपहर की पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
Trending Videos
2 of 7
Admit Card, प्रवेश पत्र
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
परीक्षा में जाने से पहले ध्यान देने योग्य बातें
परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है। इसके बिना आपको परीक्षा केंद्र में जानें की अनुमति नहीं मिलेगी। इसलिए छात्र एडमिट कार्ड ले जाना बिल्कुल न भूलें। अपना स्कूल आईडी कार्ड भी साथ रखें। इसके अलावा, अगर बोर्ड ने कोई अन्य दस्तावेज (जैसे आधार कार्ड) ले जाने के लिए कहा है, तो उसे भी तैयार रखें।
3 of 7
JAC Board Class 10th-12th Exam
– फोटो : freepik
परीक्षा का समय और केंद्र चेक करें
अपने परीक्षा केंद्र का पता पहले से जान लें और वहां पहुंचने के लिए सही समय की योजना बनाएं। परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30-45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचें। परीक्षा का समय (शुरुआत और समाप्ति) सही से नोट कर लें।
4 of 7
JAC Board Class 10th-12th Exam
– फोटो : freepik
जरूरी सामान साथ रखें
नीले या काले बॉल पेन (कम से कम 2-3) लेकर जाएं। पेंसिल, स्केल, इरेजर, शार्पनर आदि रखें (अगर जरूरत हो तो)। गणित/विज्ञान की परीक्षा के लिए कैलकुलेटर या ज्योमेट्री बॉक्स (अगर अनुमति हो तो) लेकर जाएं। परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस) ले जाना मना होता है, इन्हें घर पर ही छोड़ दें।
5 of 7
JAC Board Class 10th-12th Exam
– फोटो : freepik
परीक्षा के नियम और अनुशासन का पालन करें
परीक्षा हॉल में नकल करने की कोशिश बिल्कुल न करें, वरना परीक्षा रद्द हो सकती है। उत्तर पुस्तिका में दी गई निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार उत्तर लिखें। किसी भी गलत व्यवहार या अनुचित साधन के प्रयोग से बचें। परीक्षा कक्ष में अनावश्यक बातचीत न करें।