![Himachal: युवाओं की रगों में घुलता रहा सफेद जहर, रोहड़ू व जुब्बल में 2 साल में 200 के करीब युवक सलाखों के पीछे Himachal White poison about 200 youths jail in Rohru and Jubbal in 2 years](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/02/06/catata-fail-fata_4cc02b61394b855778df08e14108b832.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
चिट्टा (फाइल फोटो)।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
प्रदेश में नशा आज बड़ी समस्या बन गया है। हालात यह हैं कि ऊपरी शिमला के केवल रोहड़ू और जुब्बल दो उपमंडल में चिट्टे के दलदल में फंसे करीब दो सौ युवक जेल की हवा खा चुके हैं। पांच युवकों की नशे के ओवरडोज से मौत हो चुकी है। हाल यह है कि दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार तक चिट्टा पांव पसार चुका है।
Trending Videos