Ind Vs Eng Odi Live Score: India Vs England 1st Odi Match Scorecard Vca Stadium Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


07:29 PM, 06-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: शुभमन गिल ने जड़ा 14वां अर्धशतक

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे शुभमन गिल ने 60 गेंदों में अपने करियर का 14वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस दौरान उन्होंने सात चौके लगाए। अब वह 50* रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और उनका साथ देने के लिए अक्षर पटेल (29*) भी डटे हुए हैं। 

06:57 PM, 06-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: भारत को लगा तीसरा झटका

भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। उन्हें जैकब बेथेल ने एलबीडब्ल्यू किया। वह 36 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।

06:44 PM, 06-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे श्रेयस अय्यर ने तूफानी अंदाज में अपने वनडे करियर का 19वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने महज 30 गेंदों में पचासा जड़ा। यह उनके वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 111/2 है।

06:32 PM, 06-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 71/2

शुरुआती 10 ओवर में भारत ने दो विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल 15 और रोहित शर्मा दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मोर्चा श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने संभाल लिया है। दोनों के बीच 50+ रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

06:07 PM, 06-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: रोहित शर्मा दो रन बनाकर आउट

भारत को दूसरा झटका तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने दिया। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया। वह सात गेंदों में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अब श्रेयस अय्यर उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।

06:01 PM, 06-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: जायसवाल 15 रन बनाकर आउट

भारत को पहला झटका तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने दिया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को अपना शिकार बनाया। वह बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगाने की भूल कर बैठे और विकेटकीपर फिल सॉल्ट ने कोई गलती किए बिना कैच लपक लिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज इस मैच में 15 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।

05:38 PM, 06-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: भारत की पारी शुरू

भारत की पारी शुरू हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों से आज फैंस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

04:56 PM, 06-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की पारी 248 रन पर ऑलआउट

डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिनर रवींद्र जडेजा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 47.4 ओवर में इंग्लैंड को 248 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर और जैकेब बेथेल ने अर्धशतक जड़े जिस कारण टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। भारत की ओर से हर्षित और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और फिल सॉल्ट तथा बेन डकेत ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। सॉल्ट के रन आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और हर्षित ने भारतीय टीम की वापसी कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके बाद बटलर ने सधी हुई बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को संभाला, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम फिर लड़खड़ाई। हालांकि, बेथेल टिके रहे और उन्होंने पचासा जड़ा। पर बेथेल के आउट होने के बाद शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। 

इंग्लैंड के लिए बटलर ने 52 रन, बेथेल ने 51 रन, सॉल्ट ने 43 रन और डकेत ने 32 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। 

04:51 PM, 06-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: जडेजा को तीसरी सफलता

रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए आदिल राशिद को आउट कर इंग्लैंड को नौवां झटका दिया। राशिद 16 गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए। 47 ओवर बाद इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 242 रन बना लिए हैं। जडेजा का इस मैच का यह तीसरा विकेट है। 

04:38 PM, 06-Feb-2025

IND vs ENG Live Score: बेथेल आउट हुए

रवींद्र जडेजा ने जैकेब बेथेल को आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। बेथेल अर्धशतक लगाकर आउट हुए। उन्होंने 64 गेंदों पर 51 रन बनाए। जडेजा का इस मैच का यह दूसरा विकेट है। जडेजा ने इसके साथ ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा अबतक इस टीम के खिलाफ वनडे में 41 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इस मामले में जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ा जिन्होंने दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज के दौरान 40 विकेट लिए थे। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here