Donald Trump To Sign Executive Order Barring Transgender Female Athletes From Competing In Sports – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


Donald Trump to sign executive order barring transgender female athletes from competing in sports

डोनाल्ड ट्रंप
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही एक ऐसे कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं, जिसके बाद ट्रांसजेंडर खिलाड़ी महिला वर्ग के खेलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। यह आदेश उन ट्रांसजेडर खिलाड़ियों पर लागू होगा, जो जन्म के समय पुरुष थे और बाद में लिंग परिवर्तन कराकर महिला बन गए। डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही इस आदेश पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। बीती जनवरी में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आदेश में स्पष्ट कर दिया था कि आधिकारिक दस्तावेजों में सिर्फ महिला और पुरुष के तौर पर लोगों की पहचान दर्ज की जाएगी। 

Trending Videos

संबंधित कानून की होगी व्याख्या

डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव अभियान के दौरान भी वादा किया था कि वे पुरुषों को महिलाओं के खेलों से अलग रखेंगे और अब ताजा आदेश के जरिए वे अपने उस वादे को पूरा करने जा रहे हैं। ट्रंप बुधवार को जिस आदेश पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं, उसके तहत उनका प्रशासन शीर्षक 11 के कानून की व्याख्या करेगा। यह कानून एथलेक्टिक्स में लैंकिंग समानता को बढ़ाने और खेल परिसरों में यौन उत्पीड़न रोकने के लिए लाया गया था। रिपब्लिकन सांसद नैंसी मेस ने ट्रंप के कार्यकारी आदेश की तारीफ करते हुए कहा कि इस आदेश के बाद खेलों में निष्पक्षता बहाल होगी।  

ट्रांसजेंडर्स के सेना में भर्ती पर भी रोक लगा सकते हैं ट्रंप

बाइडन प्रशासन ने पिछले साल अप्रैल में एक नीति लागू की थी, जिसमें कहा गया था कि यह कानून ट्रांसजेंडर एथलीट्स को स्पष्ट रूप से संबोधित करने से चूक गया और कानून में कुछ बदलाव किए। हालांकि कई रिपब्लिकन प्रभाव वाले राज्यों ने इन बदलावों को चुनौती दी थी। डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों सेना से अमेरिकी सेना से जुड़े कार्यकारी आदेश पर भी हस्ताक्षर किए थे। इस आदेश के तहत अमेरिका में ट्रांसजेंडर सैनिकों पर नीति बनाने का निर्देश दिया गया है। साल 2017 में भी ट्रंप ने ट्रांसजेंडर सैनिकों के अमेरिकी सेना में बहाल करने पर रोक लगा दी थी। अब नई नीति में भी ट्रंप ऐसा ही कुछ आदेश जारी कर सकते हैं। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here