{“_id”:”67a2e944e004c0fd090d8a87″,”slug”:”national-games-uttarakhand-2025-beach-volleyball-24-teams-competed-final-today-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”National Games Uttarakhand 2025: बीच वॉलीबाल…24 टीमों का हुआ मुकाबला, आज शिवपुरी नदी तट पर होगा फाइनल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वालीबॉल – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
38वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत शिवपुरी स्थित नदी तट पर आयोजित बीच वॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन 12 राज्यों की 24 टीमों के मध्य मुकाबला हुआ। आज क्वार्टर फाइनल और फाइनल मुकाबला होगा।
Trending Videos
पुरुष वर्ग में आंध्र प्रदेश ने ओडिशा को, तमिलनाडु ने उत्तराखंड, तेलंगाना ने राजस्थान, केरल ने कर्नाटक, तेलंगाना ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु ने गोवा, तमिलनाडु-02 ने आंध्र प्रदेश-02, उत्तराखंड-02 ने ओडिशा, गोवा-02 ने उत्तर प्रदेश, पुडुचेरी ने उत्तराखंड की टीम को पराजित किया।
वहीं महिला वर्ग में उत्तराखंड-02 ने कर्नाटक, तमिलनाडु ने आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी ने राजस्थान, तेलंगाना ने तमिलनाडु, ओडिशा ने कर्नाटक, तमिलनाडु-01 ने तेलंगाना-02, पुडुचेरी-02 ने ओडिशा, तेलंगाना-02 ने उत्तराखंड, केरल ने महाराष्ट्र, दिल्ली ने केरल-02, पुडुचेरी-02 ने उत्तराखंड-02 और आंध्र प्रदेश ने उत्तराखंड की टीम को पराजित किया।