Mahakumbh Prayagraj 2025 Live Updates Devotees Sangam Ghats Snan Maha Kumbh Mela Photos Videos News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


07:38 AM, 05-Feb-2025

आज पीएम संगम स्नान के बाद करेंगे मां गंगा की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को संगम में डुबकी लगाने के बाद मां गंगा की पूजा करेंगे। वह प्रयागराज की धरती पर तकरीबन दो घंटे रहेंगे। उनके आगमन को लेकर मेला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने महाकुंभ नगरी में डेरा डाल दिया है।

 

06:51 AM, 05-Feb-2025

निरंजनी और महानिर्वाणी में नई सरकार चुनने की कवायद शुरू 

तीसरे अमृत स्नान के बाद अब निरंजनी और महानिर्वाणी अखाड़े में नई सरकार चुनने की कवायद शुरू हो गई है। सात फरवरी को दोनों अखाड़ों में अष्टकौशल के श्री महंतों के नामों का एलान कर दिया जाएगा। इसके लिए अखाड़ों की सभी मड़ियों में श्री महंत के नाम तय हो रहे हैं। सात फरवरी को अष्टकौशल के चुनाव के साथ ही कड़ी-पकौड़ी का परंपरागत भोज करके अखाड़े काशी की राह पकड़ लेंगे। 

06:43 AM, 05-Feb-2025

पीएम की यात्रा का श्रद्धालुओं पर असर नहीं

प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान बुधवार को आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। पीएम हवाई मार्ग से बमरौली एयरपोर्ट और वहां से अरैल पहुंचेंगे। वहां से जलमार्ग से मेला क्षेत्र में आएंगे। मेला क्षेत्र में उनके कार्यक्रम की अवधि के दौरान चुनिंदा मार्गों पर ही कुछ देर के लिए प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। अन्य किसी तरह का यातायात डायवर्जन कहीं भी लागू नहीं रहेगा। पीएम एमआई 17 हेलिकॉप्टर से बमरौली एयरपोर्ट और फिर वहां से हेलिकॉप्टर से ही अरैल के डीपीएस हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद जलमार्ग से मेला क्षेत्र पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रम के दौरान आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। एसपी ट्रैफिक मेला अंशुमान मिश्रा ने बताया कि अरैल में पीएम के आने के दौरान कुछ देर के लिए वीआईपी घाट तक जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके अलावा कोई डायवर्जन नहीं है। 

06:31 AM, 05-Feb-2025

प्रधानमंत्री मोदी संगम में आज 11 बजे लगाएंगे आस्था की डुबकी  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ आएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी दिन में 11 बजे संगम में डुबकी लगाकर मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। 13 जनवरी से आरंभ हुए महाकुंभ में अब तक 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। 

06:28 AM, 05-Feb-2025

अमेरिकी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष टोनी नादर ने बताया महाकुंभ का ‘चक्र’

महाकुंभ को लेकर ग्लोबल ट्रान्सेंडैंटल मेडिटेशन ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख और महर्षि इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी आयोवा, अमेरिका के अध्यक्ष टोनी नादर कहते हैं कि प्रकृति में चक्र होते हैं, दिन और रात, आने वाले मौसम, साल और जीवन के अलग-अलग हिस्से। बड़े चक्र हैं। ये चक्र विशेष रूप से तारों या ग्रहों की स्थिति से संबंधित हैं। इस मामले (महाकुंभ) में बृहस्पति का सूर्य और चंद्रमा से संबंध देखा जाता है। वहां तीन पहलू एक साथ आकर प्रभाव पैदा करते हैं। बाहरी पहलू है जो इस मामले में एक निश्चित तरीके से ग्रहों के संरेखण के संदर्भ में प्रकृति की पेशकश है। 

06:05 AM, 05-Feb-2025

Mahakumbh 2025 Live:प्रधानमंत्री मोदी संगम में आज लगाएंगे आस्था की डुबकी, श्रद्धालु कर रहे हैं पवित्र स्नान

महाकुंभ का आज 24वां दिन है। श्रद्धालु आज भी आस्था और उत्साह के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज महाकुंभ आएंगे और संगम में डुबकी लगाकर मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here