Seo Poisoning Attack On 256 Government Websites Of India Including Uttarakhand Itda Caught Virus – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


SEO poisoning attack on 256 government websites of India including Uttarakhand ITDA caught virus

– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

विस्तार


उत्तराखंड समेत देश की 256 सरकारी वेबसाइटों पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) पॉइजनिंग अटैक हुआ है। सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) के विशेषज्ञों ने समय रहते इसे पकड़ लिया। गूगल को इस संबंध में ई-मेल भेजकर अटैक का दुष्प्रभाव खत्म किया गया है। उत्तराखंड की करीब 10 सरकारी वेबसाइट इसकी जद में आई थीं।

Trending Videos

पिछले साल अक्तूबर में साइबर हमला होने के बाद उत्तराखंड की सरकारी वेबसाइटें ठप हो गई थीं। इससे सबक लेते हुए आईटीडीए ने बड़े स्तर पर विशेषज्ञ टीम तैनात की थी। यह टीम लगातार छोटे-बड़े साइबर हमलों को खत्म करती आ रही है। इस बीच हाल ही में देश की 256 सरकारी वेबसाइटों पर एसईओ पॉइजनिंग अटैक हुआ है, जिसमें उत्तराखंड की राजाजी टाइगर रिजर्व, सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल, सीएम लेटर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत करीब 10 वेबसाइट भी शामिल हैं।

गूगल सर्च इंजन में इन वेबसाइट को सर्च करने पर नीचे दूसरे लिंक दिए जा रहे थे। इसका मतलब था कि इन वेबसाइटों के भीतर कहीं घातक लिंक प्रविष्ट कराए गए थे। आईटीडीए की टीम ने मामले की जानकारी मिलने के बाद इस संबंध में गूगल को ई-मेल किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि गूगल में ही केवल इस अटैक का असर देखने को मिला। दूसरे सर्च इंजन बिंग में इसका कोई प्रभाव नहीं दिखा। आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल का कहना है कि देशभर में आई इस समस्या का समाधान निकाल लिया गया है। गूगल को इस संबंध में ई-मेल भेजा गया था। फिलहाल, सब वेबसाइट सुरक्षित हैं।

प्रेमनगर डकैतीकांड : 400 डॉलर असली, बीच में सब कागज, मोबाइल पर फोटो भेज किया सौदा



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here