स्वीडन में फायरिंग की वारदात
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्वीडन के ओरेब्रो शहर में एक स्कूल पर हुए हमल में पांच लोगों को गोली मारी गई है। मामले में पुलिस ने बताया कि स्वीडन में वयस्क शिक्षा केंद्र में पांच लोगों को गोली मारी गई। अधिकारियों ने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है और लोगों से स्कूल से दूर रहने का आग्रह किया। ये स्कूल स्टॉकहोम से लगभग 200 किमी (125 मील) पश्चिम में मौजूद है। हालांकि, पुलिस ने तुरंत यह नहीं बताया कि संदिग्ध को पकड़ा गया है या नहीं। छात्रों को पास की इमारतों में शरण दी जा रही है। हिंसा के बाद स्कूल के अन्य हिस्सों को खाली करा लिया गया।