Five People Were Shot At An Adult Education Centre In Sweden On Tuesday- Police, News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Five people were shot at an adult education centre in Sweden on Tuesday- police, News in hindi

स्वीडन में फायरिंग की वारदात
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


स्वीडन के ओरेब्रो शहर में एक स्कूल पर हुए हमल में पांच लोगों को गोली मारी गई है। मामले में पुलिस ने बताया कि स्वीडन में वयस्क शिक्षा केंद्र में पांच लोगों को गोली मारी गई। अधिकारियों ने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है और लोगों से स्कूल से दूर रहने का आग्रह किया। ये स्कूल स्टॉकहोम से लगभग 200 किमी (125 मील) पश्चिम में मौजूद है। हालांकि, पुलिस ने तुरंत यह नहीं बताया कि संदिग्ध को पकड़ा गया है या नहीं। छात्रों को पास की इमारतों में शरण दी जा रही है। हिंसा के बाद स्कूल के अन्य हिस्सों को खाली करा लिया गया।

Trending Videos

ओरेब्रो में हिंसा की खबरें बहुत गंभीर हैं- न्याय मंत्री

वहीं स्वीडन के न्याय मंत्री गुन्नार स्ट्रोमर ने एक स्वीडिश समाचार एजेंसी से कहा, ‘ओरेब्रो में हिंसा की खबरें बहुत गंभीर हैं। पुलिस मौके पर है और अभियान जोरों पर है। सरकार पुलिस के साथ संपर्क में है और घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रही है।’

अपराधी ने की आत्महत्या- स्थानीय समाचार एजेंसी का दावा

इधर स्वीडिश समाचार एजेंसी टीटी ने दावा किया है कि इस वारदात के बाद अपराधी ने मौके पर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। वहीं इस वारदात के बाद मौके से सामने आए वीडियो में बड़ी संख्या में पुलिस बल और अन्य आपातकालीन वाहन दिखाई दे रहे हैं।

(ये खबर अपडेट की जा रही है)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here