Student Was Beaten To Death With Sticks On The Charge Of Molestation At A Fair On Basant Panchami In Bihar – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


student was beaten to death with sticks on the charge of molestation at a fair on Basant Panchami in Bihar

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वैशाली जिले के महानार अब्दुल्ला चौक से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां बासुदेवपुर चंदेल पंचायत के लोदीपुर गांव में सरस्वती पूजा मेले के दौरान भीड़ ने एक 17 वर्षीय छात्र की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। खबर सामने आ रही है कि मेला देखने आए छात्र को लड़की से साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पीटा गया, जिस दौरान उसकी मौत हो गई। 

Trending Videos

समस्तीपुर का रहने वाला था मृतक छात्र

मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन गांव निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है। वहीं बताया गया है कि किसान मिथिलेश राय का बड़ा बेटा था और वह पढ़ाई कर रहा था। जो कि अपने दोस्तो के साथ मेला देखने आया था। मामले में स्थानीय लोगों द्वारा नाम न बताने की शर्त पर कहा कि मेले में एक लड़की से छेड़खानी का आरोप लगने के बाद भीड़ ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने दी जानकारी

महनार थाना अध्यक्ष विश्वरंजन कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआत में गोली चलने की सूचना मिली थी, लेकिन जांच में यह बात सही नहीं पाई गई। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद दोनों गांवों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here