Jharkhand: Resolution Passed To Reject Caa, Ucc, Nrc In Jharkhand; Jmm Took Action – Amar Ujala Hindi News Live

0
6


Jharkhand: Resolution passed to reject CAA, UCC, NRC in Jharkhand; JMM took action

1 of 6

हेमंत सोरेन
– फोटो : PTI

सत्ता पर काबिज झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्य में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को खारिज करने समेत 50 सूत्री प्रस्ताव पारित किया है। पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर दुमका के गांधी मैदान में रविवार रात आयोजित एक कार्यक्रम में ये प्रस्ताव पारित किए गए।




Trending Videos

Jharkhand: Resolution passed to reject CAA, UCC, NRC in Jharkhand; JMM took action

2 of 6

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
– फोटो : पीटीआई

पार्टी के प्रस्ताव में कहा गया, ‘नागरिकता संशोधन अधिनियम, समान नागरिक संहिता और राष्ट्रीय नागरिक पंजी को झारखंड में पूरी तरह से खारिज किया जाना चाहिए।’ पार्टी ने राज्य में छोटानागपुर काश्तकारी (सीएनटी) अधिनियम और संथाल परगना काश्तकारी (एसपीटी) अधिनियम के सख्त क्रियान्वयन की भी मांग की। पार्टी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह राज्य सरकार को 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करे।


Jharkhand: Resolution passed to reject CAA, UCC, NRC in Jharkhand; JMM took action

3 of 6

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन
– फोटो : अमर उजाला

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय बजट में राज्य के लोगों के साथ धोखा किया गया है। सामंती मानसिकता वाले कुछ लोग नहीं चाहते कि आदिवासी बहुल झारखंड के निवासी अपने पैरों पर खड़े हों।


Jharkhand: Resolution passed to reject CAA, UCC, NRC in Jharkhand; JMM took action

4 of 6

हेमंत सोरेन
– फोटो : एएनआई (फाइल)

सोरेन ने कहा, ‘खनिज संसाधनों के माध्यम से देश के खजाने में बड़ा योगदान देने के बावजूद झारखंड अब भी सबसे पिछड़ा राज्य है।’ उन्होंने कहा कि केंद्र को सभी राज्यों, खासकर पिछड़े राज्यों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए। केंद्रीय बजट अमीरों के लिए है और निर्धनों के लिए इसमें कुछ भी नहीं है।


Jharkhand: Resolution passed to reject CAA, UCC, NRC in Jharkhand; JMM took action

5 of 6

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
– फोटो : PTI

उन्होंने कहा कि आयकर में छूट दी गई, लेकिन इससे कोई मदद नहीं मिलेगी, क्योंकि मुद्रास्फीति आसमान छू रही है। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने ज्ञान (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी) के रूप में एक नया जुमला पेश किया है, जिसमें लोगों को अनुदान के माध्यम से नहीं, बल्कि ऋण के माध्यम से मदद करने का वादा किया गया है।




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here