Delhi World Book Fair 2025 Will Begin 1 Feb In Hall 2-6 Of Pragati Maidan Know All Details – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


Delhi World Book Fair 2025 will begin 1 feb in Hall 2-6 of Pragati Maidan know all details

दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2025
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रगति मैदान के हॉल 2-6 में शनिवार से नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2025 शुरू होगा। इसका उद्घाटन मंडपम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। वैश्विक भागीदारी के साथ मेले की इस बार की थीम ‘रिपब्लिक@75’ रखी गई है। इस दौरान दुनिया भर के 50 देशों के भाग लेने के साथ लिखित शब्द के प्रति जुनून का जश्न मनाया जाएगा। साथ ही मेले में 2,000 से अधिक प्रकाशक और प्रदर्शक और विभिन्न राष्ट्रीयताओं व भाषाओं के 1,000 से अधिक वक्ता शामिल होंगे। फ्रांस, कतर, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और कोलंबिया समेत अन्य दूसरे देशों के लेखक व वक्ताओं के इसमें नाम हैं। पुस्तक मेले में रूस को फोकस राष्ट्र के रूप में नामित किया गया है।

Trending Videos

इस बार मेले की थीम होगी ‘रिपब्लिक@75’

नेशनल बुक ट्रस्ट की तरफ से जानकारी दी गई है कि इस बार के पुस्तक मेले की थीम ‘रिपब्लिक@75’ (हम भारत के लोग) होगी। मेले में पुस्तक, साहित्य और संस्कृति को केंद्र में रखा गया है। आयोजकों का दावा है कि यह पहले से कहीं अधिक बड़ा और बेहतर होने वाला है। इसे महत्वाकांक्षी भारत के क्षितिज और उसके उज्ज्वल भविष्य को आकार देने वाले मेले की उपमा दी गई है।

ये हस्तियां करेंगी शिरकत

मेले में दुनिया भर से 50 देश से लोग शामिल होंगे। साथ ही 2000 से ज्यादा प्रकाशक और स्टॉल लगेंगे। खास बात यह बच्चों को भी लुभाने के लिए विशेष पवेलियन के अलावा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें साहित्य, शासन, प्रौद्योगिकी, कला और सिनेमा समेत विविध संस्कृतियों और क्षेत्रों से नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। इनमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी, फोनसोख लद्दाखी, पुष्पेश पंत, शशि थरूर, गजेंद्र सिंह शेखावत, गोविंद ढोलकिया, कुमार विश्वास, प्रकाश झा समेत कई अन्य दूसरे वक्ता विभिन्न सत्रों में दर्शकों से सीधा रूप से जुड़ेंगे।

टिकट के दाम 10 रुपये से शुरू

एनबीटी की तरफ से जानकारी दी गई है कि मेले में वयस्कों के लिए 20 रुपये और बच्चों के लिए 10 रुपये का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि दिव्यांग, बुजुर्ग और स्कूल ड्रेस में आने वाले छात्रों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। मेले में प्रवेश लेने के लिए द्वार संख्या 3, 4 और 10 से पहुंचा जा सकता है। नजदीकी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट है। इतना ही नहीं, आगंतुकों के लिए प्रगति मैदान प्रवेश द्वार संख्या 10 से शटल सेवा भी उपलब्ध होगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here