Why Is Virender Sehwag In News? Wife Aarti Made Insta Profile Private, Speculations Sehwag Aarti Relationship – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Why is Virender Sehwag in news? Wife Aarti made Insta profile private, speculations Sehwag Aarti Relationship

1 of 5

सहवाग और आरती
– फोटो : instagram

भारत के कई क्रिकेटर्स इन दिनों चर्चा में हैं। सबसे पहले युजवेंद्र चहल और धनश्री का नाम सुर्खियों में आया था। मीडिया रिपोर्ट्स में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों अलग हो रहे हैं और तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इसके बाद मनीष पांडे और उनकी पत्नी आश्रिता शेट्टी के भी अलग होने की खबरें सामने आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि दोनों ने इंस्टाग्राम से एक-दूसरे के साथ तस्वीरें हटा दी हैं। अब भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग चर्चा में हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि सहवाग और उनकी पत्नी आरती शादी के 20 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं।




Trending Videos

Why is Virender Sehwag in news? Wife Aarti made Insta profile private, speculations Sehwag Aarti Relationship

2 of 5

सहवाग और आरती
– फोटो : instagram

सहवाग और आरती की शादी 2004 में हुई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसने उनके रिश्तों में दरार की अटकलों को बढ़ावा दिया है। परिवार से जुड़े सूत्रों के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने बताया कि दोनों पिछले कई महीनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाने वाले सहवाग और आरती के दो बेटे हैं- आर्यवीर और वेदांत। आर्यवीर का जन्म 2007 में और वेदांत का जन्म 2010 में हुआ था। इतना ही नहीं इस रिपोर्ट के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। फैंस का कहना है कि दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान सहवाग ने अपने बेटों और अपनी मां के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए, लेकिन आरती का कोई जिक्र या तस्वीर नहीं दिखाई। इस चुप्पी ने अफवाहों को और हवा दे दी।


Why is Virender Sehwag in news? Wife Aarti made Insta profile private, speculations Sehwag Aarti Relationship

3 of 5

सहवाग और आरती
– फोटो : instagram

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, दो हफ्ते पहले सहवाग ने पलक्कड़ में विश्व नागाक्षी मंदिर का दौरा किया था और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यात्रा से तस्वीरें साझा की थीं। हालांकि, पोस्ट में आरती का कोई जिक्र नहीं था। इस भारतीय क्रिकेट आइकन ने अभी तक एक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन दोनों के बीच दूरी उनके फॉलोअर्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है। नई दिल्ली की रहने वाली आरती अहलावत काफी हद तक लो प्रोफाइल मेंटेन करती हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आरती ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को भी प्राइवेट मोड पर कर लिया है और सिर्फ फॉलोअर्स ही उनकी प्रोफाइल देख सकते हैं, जो कि पहले पब्लिक थी। हालांकि, आरती के नाम में अब भी सहवाग जुड़ा हुआ है। आरती का जन्म 16 दिसंबर, 1980 को हुआ था। आरती ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा पूरा करने से पहले लेडी इरविन सेकेंडरी स्कूल और भारतीय विद्या भवन से अपनी शिक्षा प्राप्त की।

Aarti Sehwag made her Instagram profile private


Why is Virender Sehwag in news? Wife Aarti made Insta profile private, speculations Sehwag Aarti Relationship

4 of 5

सहवाग और आरती
– फोटो : instagram

दोनों की लव स्टोरी 2000 के दशक की शुरुआत में शुरू हुई थी। साल 2004 में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के आवास पर दोनों ने शादी की थी। इस कपल को क्रिकेट में सबसे मजबूत और क्यूट कपल में से एक माना जाता है। सहवाग भी क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं के बीच अपनी पारिवारिक जीवन को संतुलित रखते रहे हैं। हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्रों का दावा है कि उनका रिश्ता अब पहले जैसा नहीं रहा है।


Why is Virender Sehwag in news? Wife Aarti made Insta profile private, speculations Sehwag Aarti Relationship

5 of 5

सहवाग और आरती
– फोटो : instagram

सहवाग ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और तब से वह विभिन्न भूमिकाओं में रहे। इसमें राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के डोपिंग रोधी अपील पैनल के सदस्य के रूप में काम करना भी शामिल है। वह आईपीएल में कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। उनका नाम कई बार भारतीय टीम के कोच बनने से भी जुड़ा, लेकिन सहवाग ने हर बार इन अटकलों का खंडन किया। वह बोले कि अभी वह इस जिम्मेदारी को नहीं लेना चाहते, लेकिन भविष्य के बारे में उन्हें नहीं पता। हालांकि, न तो सहवाग और न ही आरती ने अभी तक कोई घोषणा की है।




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here