2 Maoists Killed In Jharkhand Bokaro Latest News Update – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


2 Maoists killed in Jharkhand Bokaro Latest News Update

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए। मुठभेड़ पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में तड़के हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिनमें एके-47 और इंसास राइफल जैसे आधुनिक हथियार भी शामिल हैं। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

Trending Videos

इससे पहले छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के एक संयुक्त दल ने मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक शीर्ष नेता सहित 20 नक्सलियों को मार गिराया था। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान भी घायल हुए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुठभेड़ को नक्सलवाद के लिए एक और बड़ा झटका करार देते हुए कहा था कि सुरक्षाबलों ने ‘नक्सल मुक्त भारत’ के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है।

अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले सोमवार को इसी अभियान के दौरान मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं थीं तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह फिर से मुठभेड़ हुई, जिसमें 18 और नक्सली मारे गए। इसके साथ ही अभियान में मारे गए नक्सलियों की संख्या 20 हो गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here