Delhi Election 2025 Live Aap Bjp Congress Candidates Opinion Poll Vidhan Sabha Chunav News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi Election Live:केजरीवाल का Bjp पर पैसे बांटने का आरोप; बोले

0
3


11:42 AM, 22-Jan-2025

‘दिल्ली वाले भाजपा की इस गुंडई को सहन नहीं करेंगे’

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पुलिस अफसरों ने मुझे बताया, अब सीधे गृह मंत्रालय से आदेश आ रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की मीटिंग नहीं होने देनी है। दिल्ली सभ्य लोगों का शहर है और दिल्ली वाले भाजपा की इस गुंडई को सहन नहीं करेंगे। चुनाव से पहले भाजपा ऐसी गुंडई कर रही है, अगर ये गलती से जीत गए तो ये दिल्ली का क्या हाल करेंगे।’

11:39 AM, 22-Jan-2025

भाजपा प्रत्याशी खुलेआम पैसे बांट रहे: केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, भाजाप हिंसा के जरिए चुनाव जीतना चाहती है। भाजपा प्रत्याशी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव नहीं जीत सकते इसलिए हिंसा का सहारा ले रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी खुलेआम पैसे बांट रहे हैं और पुलिस उनकी मदद कर उन्हें संरक्षण दे रही है। जब पूरी दिल्ली पुलिस भाजपा के प्रचार में लगी है तो दिल्ली की कानून व्यवस्था चरमरा गई है।

11:20 AM, 22-Jan-2025

Delhi Election Live: केजरीवाल का BJP पर पैसे बांटने का आरोप; बोले- पुलिस कर रही मदद; आतिशी ने बिधूड़ी को घेरा

दिल्ली की CM आतिशी ने कहा, “विधानसभा क्षेत्र के हर इलाकों में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और रमेश बिधूड़ी के भतीजे होने का दावा करने वाले लोग AAP कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं। रमेश बिधूड़ी ने AAP कार्यकर्ता दीपा को फोन करके उन्हें भाजपा में वापस आने को कहा। जब उन्होंने कहा कि वह अब AAP में हैं और आतिशी के साथ हैं, तो बिधूड़ी ने कहा कि यह आतंकवादियों की पार्टी है और 8 फरवरी के बाद आतिशी जेल जाएगी। भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी, उनके कार्यकर्ता और भतीजे आज चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वे पूरे इलाके में सिर्फ गुंडागर्दी फैला रहे हैं। हम चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रहे हैं कि रमेश बिधूड़ी, उनके कार्यकर्ताओं और भतीजों पर एफआईआर दर्ज की जाए और सख्त कार्रवाई की जाए।”



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here