Bihar News : School Teacher Died In Road Accident News Madhepura Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


Bihar News : school Teacher died in road accident news Madhepura bihar police

अस्पताल पहुंचे परिजन।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


मधेपुरा में सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके साथी शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेदन बाबा चौक के समीप की है। मृतक की पहचान सुपौल जिले के अमहा निवासी रविंद्र कुमार पांडेय (50) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

Trending Videos

विद्यालय से लौटने के दौरान ट्रक ने कुचला 

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि रविंद्र पांडेय सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड के राजपुर स्थित गांधी उच्च विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। सोमवार की शाम वह अपने साथी शिक्षक श्रीकांत सुमन के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर स्कूल से मधेपुरा आ रहे थे। इसी क्रम में मधेपुरा पश्चिमी बाईपास रोड में खेदन बाबा चौक पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में दोनों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना होते ही आसपास के लोघ घटनास्थल पर जुट गये। स्थानीय लोगों ने आननफानन में दोनों को मधेपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने रविंद्र पांडेय को मृत घोषित कर दिया। उनके साथी शिक्षक श्रीकांत सुमन का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

जांच में जुटी पुलिस 

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रविंद्र पांडेय सदर थाना क्षेत्र के आजाद नगर में किराए के घर में रहते थे। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल में परिजनों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना के दरोगा इंद्रजीत तांती पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे। कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस का क्क़हना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here