Donald Trump Oath Taking Ceremony Live Updates Arlington National Cemetery Wreath Laying News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


11:17 AM, 20-Jan-2025

ट्रंप सरकार में जगह पाने वाले नेताओं के लिए सीनेट में मतदान कल

ट्रंप सरकार में जगह पाने वाले नेताओं के लिए सीनेट की वोटिंग प्रक्रिया कल शुरू हो सकती है। दरअसल प्रशासन में जगह पाने वाले नेताओं को सीनेट की पुष्टि की जरूरत होती है। यही वजह है कि जब कल ट्रंप शपथ लेंगे तो सीनेट की भी बैठक शुरू हो जाएंगी। 

10:39 AM, 20-Jan-2025

ट्रंप के साथ मस्क से भी मिलेंगे चीनी उपराष्ट्रपति

ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होने अमेरिका जा रहे चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग, अमेरिका में ट्रंप के साथ ही एलन मस्क और अमेरिकी उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। 

09:38 AM, 20-Jan-2025

‘कल अमेरिका के स्वर्ण युग की शुरुआत’

अमेरिकी संसद के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा है कि कल से अमेरिका के स्वर्ण युग की शुरुआत होने जा रही है। उन्होंने कैपिटल रोटुंडा में एक वीडियो संदेश में कहा कि हजारों लोग डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में आना चाहते थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से कार्यक्रम को इंडोर कैपिटल रोटुंडा में आयोजित करना पड़ रहा है। शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां जोरों पर हैं और कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कर्मचारी दिन-रात जुटे हुए हैं।

09:10 AM, 20-Jan-2025

इंडियास्पोरा ने ट्रंप को बधाई दी, उम्मीद जताई कि अमेरिका-भारत संबंध और मजबूत होते रहेंगे

वैश्विक भारतीय समुदाय की गैर-लाभकारी संस्था इंडियास्पोरा ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि नए प्रशासन के तहत अमेरिका-भारत संबंध और मजबूत होते रहेंगे। इंडियास्पोरा के संस्थापक-अध्यक्ष एमआर रंगास्वामी ने कहा, ‘इंडियास्पोरा और भारतीय-अमेरिकी समुदाय की ओर से मैं अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि अमेरिका में नए राजनीतिक माहौल के बीच अमेरिका-भारत संबंध और मजबूत होते रहेंगे।’ रंगास्वामी ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के संबंध मजबूत हुए। अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप ने नागरिक अधिकार, राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कई भारतीय-अमेरिकियों को नियुक्त किया है। इनमें हरमीत कौर ढिल्लों, विवेक रामास्वामी, काश पटेल, जय भट्टाचार्य और श्रीराम कृष्णन प्रमुख हैं।

08:58 AM, 20-Jan-2025

पहले ही दिन 100 के करीब कार्यकारी आदेश जारी करेंगे ट्रंप

ट्रंप पहले ही दिन करीब 100 कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। जिन कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, उनमें आव्रजन, सीमा सुरक्षा, ऊर्जा और शासन से संबंधित आदेश शामिल हो सकते हैं। ट्रंप के एक करीबी नेता ने यह दावा किया है। ट्रम्प सरकार में व्हाइट हाउस डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ़ पद की जिम्मेदारी संभालने जा रहे स्टीफ़न मिलर ने बताया कि कार्यकारी आदेशों के तहत दक्षिणी सीमा पर आपातकाल घोषित करने, सीमाओं पर सैन्य तैनाती , तस्करों को ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ घोषित किया जाएगा। साथ ही ‘मेक्सिको में बने रहो’ नीति को बहाल करना, ‘पकड़ो और छोड़ो’ नीति को समाप्त करना और ऊर्जा से संबंधित आपातकाल घोषित करना शामिल होगा।

08:05 AM, 20-Jan-2025

ट्रंप बोले- हमें टिकटॉक की जरूरत

शपथ ग्रहण से एक दिन पहले विक्ट्री रैली में ट्रंप ने कहा कि हमें टिकटॉक को बचाने की जरूरत है। हम अपना बिजनेस चीन को नहीं दे सकते। ट्रंप के इस एलान के कुछ देर बाद ही अमेरिका में टिकटॉक की सेवाएं फिर से चालू हो गईं। गौरतलब है कि अमेरिकी कानून के तहत अमेरिका में शनिवार शाम से टिकटॉक की सेवाएं बंद हो गईं थी। 

04:05 AM, 20-Jan-2025

शपथ से पहले बाइडन प्रशासन के कार्यकाल पर हमला

उत्साहित समर्थकों के गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से चंद घंटे पहले वॉशिंगटन में आयोजित मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) रैली में कहा, ‘हम अपने देश को पहले से कहीं अधिक महान बनाने जा रहे हैं… हम कल दोपहर को अपने देश को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि अमेरिका में पतन के 4 लंबे वर्षों का पर्दा गिर चुका है। ट्रंप ने कहा, ‘हम अमेरिकी शक्ति और समृद्धि, सम्मान और गौरव के एक नए दिन की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने डेमोक्रेट खेमे के बाइडन प्रशासन के कार्यकाल पर हमला बोला और कहा, हम हमेशा के लिए, एक असफल, भ्रष्ट राजनीतिक प्रतिष्ठान के शासन को समाप्त करने जा रहे हैं… हम इसे अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे हैं।’

 

03:34 AM, 20-Jan-2025

समारोह में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में अरबपति एलन मस्क और ली ग्रीनवुड शामिल रहे। ग्रीनवुड ने “गॉड ब्लेस द यूएसए” गाने के साथ ट्रंप के चुनावी अभियान और प्रचार को धार दी थी। कार्यक्रम में मौजूद एक अन्य हस्ती- अभिनेता जॉन वोइट ने ट्रंप को हीरो करार दिया। उन्होंने कहा, एक ऐसा व्यक्ति जिसने अमेरिकी लोगों पर कभी भरोसा नहीं छोड़ा। यही कारण है कि हमने भी इन पर भरोसा बनाए रखा। ट्रंप के कार्यकाल में डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में सेवाएं देने को तैयार स्टीफन मिलर ने कहा, ‘हम अपना देश और अपना लोकतंत्र वापस पाने वाले हैं।’

03:05 AM, 20-Jan-2025

ट्रंप ने शपथ से पहले वाशिंगटन में विक्ट्री रैली में भाग लिया। कड़ाके की ठंड के बावजूद अमेरिका में ट्रंप समर्थकों के बीच खासा उत्साह दिखा। 20,000 से ज़्यादा सीटों वाले कैपिटल वन एरिना में किड रॉक की परफॉर्मेंस हुई। बारिश और बर्फ़बारी के बावजूद “ऑल समर लॉन्ग” गीत सुनकर लोगों का जोश दोगुना हो गया। 

01:56 AM, 20-Jan-2025

अमेरिकी संविधान की प्रतियां बांट रहे ट्रंप के समर्थक

शपथ ग्रहण समारोह के एक हिस्से के तौर पर वाशिंगटन के कैपिटल वन एरिना में डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनावी नारे- मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (एमएजीए) शीर्षक के साथ विजय रैली भी करेंगे। उनकी एमएजीए विजय रैली से पहले ट्रंप की महिला समर्थक समर्थकों के बीच संविधान की प्रतियां वितरित करते दिखी।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here