Bihar News : Flipkart Employee Murdered In Office Muzaffarpur Bihar Police Five Lakh Rupees Looted – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


Bihar News : Flipkart employee murdered in office muzaffarpur bihar police five lakh rupees looted

घटना के बाद जांच करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


मुजफ्फरपुर में फ्लिपकार्ट कर्मी को उसके दफ्तर में घुसकर चार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने लूटपाट के दौरान इस घटना को अंजाम दिया है। घटना सदर थाना क्षेत्र के खबर एनएच के पास की है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची एसडीपीओ टाउन टू विनिता सिन्हा मामले की जांच में जुटी। मृतक की पहचान  मनियारी थाना क्षेत्र के निवासी प्रकाश कुमार मिश्रा (35) के रूप में हुई है। कर्मियों का कहना है कि अपराधी पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गये।

Trending Videos

लूटपाट के दौरान विरोध करने पर मारी गोली 

घटना के संबंध में कर्मियों का कहना है कि देर रात अब जब दफ्तर बंद करने का समय हो रहा था, तभी चार अपराधी अंदर आये और लूट-पाट करने लगे। लूट-पाट का विरोध करने पर अपराधियों ने प्रकाश कुमार मिश्रा के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रकाश कुमार मिश्रा को गोली लगते ही अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया और इसी बीच अपराधी लूटकर वहां से फरार हो गये। अपराधियों के भागने के बाद कर्मियों ने आननफानन में प्रकाश को अस्पताल ले गये, जहां  डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।

तीन साल से कर रहा फ्लिपकार्ट में नौकरी 

घटना के संबंध में मृतक प्रकाश के परिजन सुजीत कुमार ने बताया है कि प्रकाश कुमार तीन वर्ष से सदर थाना क्षेत्र के खबरा एनएच के पास स्थित फ्लिपकार्ट के दफ्तर में काम कर रहे थे। प्रकाश कुमार मिश्रा मनियारी से हर दिन अपना काम करने के लिए यहां आते थे।   लूटी गई राशि करीब 4.95 लाख रुपए बताया गया है।

जांच में जुटी पुलिस 

घटना के संबंध में एसडीपीओ टाउन टू बिनीता सिन्हा ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के खबरा एनएच के पास स्थित एक फ्लिपकार्ट के दफ्तर में घुसकर कुछ अपराधियों ने लूट-पाट की है। विरोध करने पर अपराधियों ने एक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटनास्थल और उसके आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला लूटपात का बताया जा रहा है। अन्य कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here