एचआरटीसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के धर्मपुर डिपो के चालक संजय कुमार की आत्महत्या के मामले में जांच अधिकारी डीएम विनोद ठाकुर ने पुलिस से रिकॉर्ड मांगा है। पुलिस को मामले में मृतक की पत्नी की तरफ से शिकायत मिली है। इस पर पुलिस ने बयान भी दर्ज किए हैं। विभागीय जांच में भी पुलिस जांच को शामिल किया जा रहा है। विभागीय जांच अधिकारी शनिवार को मृतक के घर पहुंचेंगे और परिजनों के बयान लेंगे। पुलिस को पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट मिल गई है। इसमें मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। अब आरएफएसएल की बिसरा जांच रिपोर्ट में मौत के सही कारण पता चलेंगे। इस रिपोर्ट को मिलने में समय लग सकता है।