Driver Suicide Case: Hrtc Investigation Office Went To The House To Take Statements From Family Members – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


Driver suicide case: HRTC investigation office went to the house to take statements from family members

एचआरटीसी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के धर्मपुर डिपो के चालक संजय कुमार की आत्महत्या के मामले में जांच अधिकारी डीएम विनोद ठाकुर ने पुलिस से रिकॉर्ड मांगा है। पुलिस को मामले में मृतक की पत्नी की तरफ से शिकायत मिली है। इस पर पुलिस ने बयान भी दर्ज किए हैं। विभागीय जांच में भी पुलिस जांच को शामिल किया जा रहा है। विभागीय जांच अधिकारी शनिवार को मृतक के घर पहुंचेंगे और परिजनों के बयान लेंगे।  पुलिस को पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट मिल गई है। इसमें मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। अब आरएफएसएल की बिसरा जांच रिपोर्ट में मौत के सही कारण पता चलेंगे। इस रिपोर्ट को मिलने में समय लग सकता है।

Trending Videos

इस मामले में पुलिस ने आरएम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी तक उन्हें जांच में शामिल नहीं किया है। बता दें कि आत्महत्या से पूर्व वायरल वीडियो में चालक संजय कुमार ने आरएम पर प्रताड़ित करने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। चालक की मौत के बाद पत्नी पुष्पा की शिकायत पर औट पुलिस थाना ने केस दर्ज किया था। जांच अधिकारी डीएम विनोद ठाकुर ने बताया कि वह शनिवार को मृतक परिवार के घर फिर जाएंगे और नियमानुसार जांच पड़ताल की जाएगी। मामले में सभी पक्षों से जानकारी ली जा रही है। डीएसपी पधर देवराज ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच चल रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here