It’s Not Clear Who Will Lead Pentagon When Trump Takes Office; What Happens Then? – Amar Ujala Hindi News Live

0
6


It's not clear who will lead Pentagon when Trump takes office; what happens then?

डोनाल्ड ट्रंप
– फोटो : पीटीआई (फाइल)

विस्तार


अमेरिका में सोमवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस दिन सभी शीर्ष अधिकारी अपने पद से इस्तीफा देंगे। लेकिन पेंटागन और सैन्य सेवाओं का नेतृत्व कौन करेगा, यह अब तक स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार तक उन्हें यह जानकारी नहीं मिली थी कि रक्षा मंत्री का कार्यभार कौन संभालेगा। 

Trending Videos

 

अधिकारियों ने बताया कि सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख अस्थायी रूप से ‘सेवा सचिव’ का पद संभालने के लिए तैयार हैं, क्योंकि अभी तक इस पद के लिए कोई नागरिक अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया है या किसी ने इस पद को स्वीकार नहीं किया है। सेवा सचिव उच्च सरकारी अधिकारी होते हैं, जो किसी विशेष सेवा (जैसे सेना, नौसेना या वायुसेना) के प्रशासन और कार्यों की देखरेख करते हैं। सेवा सचिव उस सेवा के लिए नीति बनाता है और उसका संचालन सुनिश्चित करता है। यह पद आमतौर पर एक नागरिक अधिकारी द्वारा भरा जाता है। लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में सैन्य प्रमुख भी अस्थायी रूप से यह पद संभाल सकते हैं। 

सभी मौजूदा राजनीतिक नियुक्तियां 20 जनवरी की दोपहर 12 बजे तक इस्तीफा दे देंगी। इशके कारण सैकड़ों महत्वपूर्ण रक्षा पद खाली हो जाएंगे, जिनमें से कई को सीनेट से मंजूरी लेनी होगी। रक्षा मंत्री और तीनों सेवा सचिवों के अलावा उनके सभी उप सचिव और नीति बनाने वाले वरिष्ठ कर्मचारी भी इस्तीफा दे देंगे। 

ट्रंप की ओर से रक्षा मंत्री के पद के लिए नामित पीट हेगसेथ को लेकर सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति सोमवार को मतदान करेगी। हालांकि पूर्ण सीनेट मतदान कुछ दिनों बाद हो सकता है। इसके चलते जो बाइडन प्रशासन का कोई सदस्य अस्थायी रूप से कार्यभार संभालेगा। 

हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि सेवा सचिवों के लिए शपथ ग्रहण समारोह से पहले कुछ बदलाव हो सकते हैं। ट्रंप की टीम जनरल रैंडी जॉर्ज को अस्थायी रूप से सेवा सचिव बनाने पर विचार कर रही है, जो सेना प्रमुख हैं। वायु सेना प्रमुख जनरल डेविड एल्विन और नौसेना प्रमुख एडमिरल लीसा फ्रांचेटी इस बात से अवगत हैं कि यदि किसी नागरिक को अस्थायी सेवा सचिव के रूप में नियुक्त नहीं किया जाता, तो उन्हें इस पद पर कार्यभार संभालना पड़ सकता है और वे इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here