Bikaner News: Illegal Liquor Smuggling In Lunkaransar, Illegal Liquor Seized From Truck – Bikaner News

0
11


Bikaner News: Illegal liquor smuggling in Lunkaransar, illegal liquor seized from truck

अवैध शराब पर कार्रवाई।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले के लूणकरणसर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतमाला एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक से 1060 पेटी पंजाब निर्मित शराब जब्त की। ज़ब्त की गई शराब की कीमत 85 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस को इनपुट मिला था कि भारतमाला सड़क परियोजना पर कालू रोड के पास एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पुख्ता होने पर इस ट्रक को रुकरवाकर जांच की गई तो प्लास्टिक के कट्टों के नीचे यह शराब मिली।

Trending Videos

पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर डिप्टी नरेंद्र पूनिया और लूणकरणसर थाना अधिकारी गणेश कुमार विश्नोई के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। पुलिस ने ट्रक में सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान के जालौर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। तस्करों ने शराब को प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर ट्रांसपोर्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते उनका यह मंसूबा नाकाम हो गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर बाड़मेर के ग्राम रोहिला पश्चिम निवासी दिनेश कुमार ट्रक मालिक जालोर के चितलवाना के तेतरोल निवासी लाधूराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है। यह कोई पहली बार नहीं है जब भारतमाला एक्सप्रेस वे पर अवैध शराब पकड़ी गई हो। पुलिस लगातार इस रूट पर नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि तस्कर इसे नए रूट के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।।ट्रक में सेल फार पंजाब लिखी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 1060 पेटियां बरामद की हैं।

ज़ब्त शराब में 280 कार्टन विभिन्न ब्रांड के पव्वे 780कार्टन में बोतलें मिली हैं। अवैध शराब की इस कार्रवाई में साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव की बड़ी भूमिका बताई जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहां से आई और इसे कहां ले जाया जा रहा था। क्या इसके पीछे किसी बड़े शराब माफिया का हाथ है? पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here