Ujjain News: Union Minister Meghwal And The Newly Appointed District President Visited Mahakal – Rajasthan News

0
3


Ujjain News: Union Minister Meghwal and the newly appointed district president visited Mahakal

बाबा महाकाल का हुआ भव्य शृंगार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार को तृतीया तिथि पर सुबह हुई भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का भांग से आकर्षक शृंगार किया गया। जिसने भी इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया वह देखता ही रह गया। भक्तों को दर्शन देने के लिए आज बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। उसके बाद बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर भस्म अर्पित की गई। भस्म आरती में पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया।

Trending Videos

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि पौष माह माघ कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि गुरुवार पर आज बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। जिसके बाद सबसे पहले भगवान को गर्म जल से स्नान करवाकर दूध, दही, शहद, शक्कर, घी आदि पंचामृत से स्नान कराया गया। पंचामृत पूजन के बाद भगवान महाकाल का भांग से आकर्षक शृंगार किया गया। जिसे देखकर भक्त बाबा महाकाल की भक्ति में लीन हो गए और जय श्री महाकाल का उद्घोष करने लगे। जिसके बाद बाबा महाकाल को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म रमाई गई और फिर कपूर आरती की गई।

कानून एवं न्याय मंत्री ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

अर्जुन राम मेघवाल भारत के कानून एवं न्याय मंत्री तथा केन्द्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री (केंद्रीय मंत्री) भारत सरकार ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सांसद अनिल फिरोजिया और सहायक प्रशासक ने मेघवाल का स्वागत व सम्मान किया। जबकि नवनियुक्त भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने कार्यभार ग्रहण कर बाबा श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए। दर्शन उपरांत मंदिर समिति की ओर से चंद्रप्रकाश शर्मा द्वारा शाल, श्रीफल एवं प्रसाद देकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजेश कुशवाह एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जानिए कौन हैं अर्जुन राम मेघवाल

अर्जुन राम मेघवाल भारतीय राजनेता हैं। वर्तमान में भारत के कानून एवं न्याय मंत्री तथा केन्द्रीय संस्कृति एवम् संसदीय कार्य मंत्री हैं। वे पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री एवम् पूर्व केन्द्रीय जल संसाधन, गंगा विकास मंत्री रह चुके हैं। वे बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद है। वे भारतीय जनता पार्टी के नेता है। वो 17वीं लोकसभा के बीकानेर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here