Bikaner News: Woman Posts “my Mother-in-law Loves Handcuffs” On Social Media Before Jumping Into Pond – Amar Ujala Hindi News Live – Bikaner News :सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया

0
20


Bikaner News: Woman Posts "My Mother-in-Law Loves Handcuffs" on Social Media Before Jumping into Pond

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले के हदां थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न और पारिवारिक तनाव के चलते एक महिला ने कुंड में कूदकर अपनी जान दे दी। मृतका दुर्गा कंवर ने मौत से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अपनी पीड़ा व्यक्त की। दुर्गा कंवर ने अपने स्टेटस में लिखा, “मिस यू मम्मी-पापा। मेरी सास को हथकड़ी लगाने का बहुत शौक है, आप इसे जरूर पूरा करना।” यह संदेश पढ़कर परिवार और परिचितों में हड़कंप मच गया। मृतका के पिता देवीसिंह ने हदां थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।

Trending Videos

रिपोर्ट के अनुसार दुर्गा की शादी 2021 में दिलीप सिंह से हुई थी। शादी के बाद से ही मृतका के ससुर छैलूसिंह, सास कमा कंवर और ननद सोनू कंवर दहेज की मांग को लेकर दुर्गा को प्रताड़ित कर रहे थे। दुर्गा के भाई सांगू सिंह ने बताया कि उनकी बहन को लगातार मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा था। घटना वाले दिन दुर्गा ने स्टेटस लगाया और इसके बाद कुंड में कूदकर अपनी जान दे दी। 

थानाधिकारी हदां ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के भाई का कहना है कि मरने से पहले उसने अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया कि “मिस यू मम्मी-पापा” मेरी सास को हथकड़ी लगाने का बहुत शौक है। आप उसकी ये हसरत पूरी करना। स्टेटस को देखकर जब हमने ससुराल वालों से पता किया तो पता चला कि दुर्गा की पानी के कुंड में डूबने से मौत हो गई है। मृतका के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here