Ind Vs Eng T20 2025 England Leads In Win Percentage Against India Know Head To Head Stats Records – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Ind vs Eng T20 2025 England Leads in Win Percentage against India Know head to head stats records

1 of 5

भारत बनाम इंग्लैंड
– फोटो : अमर उजाला

भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होनी है। अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों टीमें सीमित ओवरों के प्रारूप में चुनौती पेश करेंगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 प्रारूप में हमेशा ही कड़ी टक्कर देखने मिली है और इस बार भी प्रशंसकों को रोमांचक मुकाबले होने की उम्मीद होगी। दोनों टीमें सीमित ओवरों के बाद इस साल जून में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेंगी। 




Ind vs Eng T20 2025 England Leads in Win Percentage against India Know head to head stats records

2 of 5

टीम इंडिया
– फोटो : ICC

भारत ने घोषित की थी टीम

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुआई में हाल ही में टीम घोषित की थी। इस सीरीज के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम में जगह मिली है जो 14 महीने बाद भारतीय जर्सी में दिखेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ही टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे, जबकि अक्षर पटेल उपकप्तानी का जिम्मा संभालते दिखेंगे।


Ind vs Eng T20 2025 England Leads in Win Percentage against India Know head to head stats records

3 of 5

सूर्यकुमार यादव
– फोटो : PTI

आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी

इंग्लैंड ने भले ही भारतीय टीम को चुनौती दी है, लेकिन टी20 के आंकड़ों में भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है। भारत और इंग्लैंड के बीच ओवरऑल अबतक कुल 24 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 13 मुकाबले जीते हैं, जबकि इंग्लैंड टीम 11 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सफल रहा है। वहीं, भारतीय जमीन पर भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने मिली है, लेकिन यहां भी भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है। भारत में दोनों टीमें कुल 11 बार आमने-सामने आई हैं जिसमें से भारतीय टीम छह बार जीत दर्ज करने में सफल रही, जबकि इंग्लैंड ने पांच मैचों में सफलता प्राप्त की है। 


Ind vs Eng T20 2025 England Leads in Win Percentage against India Know head to head stats records

4 of 5

सूर्यकुमार यादव
– फोटो : BCCI

भारत को हराना नहीं आसान

टी20 प्रारूप में भारत को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है। हालांकि, भारतीय टीम के खिलाफ इस प्रारूप में जीत हासिल करने में इंग्लैंड का कोई तोड़ नहीं है। शीर्ष टीमों में इंग्लैंड ऐसी टीम है जिसका भारत के खिलाफ जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा है। इंग्लैंड ने 24 में से 11 बार भारतीय टीम के खिलाफ जीत दर्ज की है और उसका जीत प्रतिशत 45.80 प्रतिशत है जो अन्य टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का जीत का प्रतिशत भी भारत के खिलाफ बेहतर है। ओवरऑल बात करें तो किसी भी टीम के लिए भारत को उसकी जमीन पर हराना आसान नहीं है। टी20 में भारत पिछले कुछ समय से अजेय चल रहा है। 


Ind vs Eng T20 2025 England Leads in Win Percentage against India Know head to head stats records

5 of 5

भारत बनाम इंग्लैंड
– फोटो : ANI

टी20 सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें इस प्रकार है…

भारतः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)। 

इंग्लैंडः जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्से, बेन डकेत, जैमी ओवरटन, जैमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड।




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here