रॉयल किस्म के सेब
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
करीब दस साल बाद आगामी सेब सीजन में एपल किंग रॉयल की बादशाहत फिर लौटेगी। उद्यान विभाग के विशेषज्ञ अच्छी बर्फबारी के बाद रॉयल किस्म के सेब की बंपर फसल की उम्मीद जता रहे हैं। अच्छी फसल के लिए रॉयल को सबसे अधिक 1200 से 1600 घंटे चिलिंग ऑवर की जरूरत होती है। इस साल ऊंचाई वाले सेब उत्पादक क्षेत्रों में दिसंबर में ही हिमपात हो चुका है। जनवरी में भी बर्फबारी हुई है। चिलिंग ऑवर पूरे होने पर इस सीजन में अच्छी फसल की संभावना है।
Trending Videos