लोजपा रामविलास के प्रदेश कार्यालय पहुंचे सीएम नीतीश कुमार।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
आज मक्रर संक्रांति है। पटना में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने पार्टी कार्यालय में चूड़ा-दही भोज का आयोजन करती है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी ने भी प्रदेश कार्यालय में भोज का आयोजन किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसमें शामिल होने का न्यौता भी दिया गया था। सीएम कार्यालय की ओर से सीएम नीतीश कुमार के आने का समय 14 जनवरी दोपहर 12 बजे का दिया गया। लेकिन, सीएम नीतीश दो घंटा पहले ही अचानक लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए। 10 मिनट तक रुकने के बाद सीएम नीतीश कुमार रवाना हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान आमंत्रण देने वाले चिराग पासवान वहां मौजूद ही नहीं थे।