Saharanpur Crime News Family Consumes Poison Mother And Son Dead Delayed In Ambulance Up News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


Saharanpur Crime News Family Consumes Poison Mother and Son Dead Delayed in Ambulance up News in Hindi

1 of 10

Saharanpur Family Consumes Poison
– फोटो : अमर उजाला

सहारनपुर में तीन बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ निगलने के मामले में सोमवार देर रात पत्नी रजनी ने भी निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि पति विकास की हालत गंभीर बनी हुई है और दोनों बेटियों की हालत स्थिर है। मंगलवार सुबह भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल वालिया भी कार्यकर्ताओं के साथ निजी अस्पताल में पहुंचे। आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में लापरवाही के कारण सोमवार शाम डेढ़ वर्षीय विवेक की मौत हो गई थी। वहां से उन्हें समय से एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई। उन्होंने फाइनेंस कंपनियों पर भी कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं बच्चे के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और देर रात दफना दिया गया। 




Saharanpur Crime News Family Consumes Poison Mother and Son Dead Delayed in Ambulance up News in Hindi

2 of 10

अस्पताल में भर्ती विकास
– फोटो : अमर उजाला

बता दें, कि नंदी फिरोजपुर गांव के रहने वाले विकास ने सोमवार दोपहर हरोड़ा गांव के पास अपने तीन बच्चों परी, पलक, विवेक और पत्नी रजनी को जहर देकर खुद भी जहरीला पदार्थ ले लिया था। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई थी। सोमवार शाम को मासूम विवेक की मौत हो गई थी। देर रात रजनी ने भी दम तोड़ दिया। 


Saharanpur Crime News Family Consumes Poison Mother and Son Dead Delayed in Ambulance up News in Hindi

3 of 10

अस्पताल में मौजूद मरीज
– फोटो : अमर उजाला

अटकती रही सिस्टम की एंबुलेंस, अंदर सिसकती रहीं सांसें

उधर, जिंदगी के लिए छटपटा रहे तीन मासूम और दंपती के साथ जिला अस्पताल में जो हुआ वह मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर देने वाला था। पहले ट्रामा सेंटर के अंदर डॉक्टर सिर्फ प्राथमिक उपचार तक सीमित रहे। हद तो तब हो गई जब रेफर करने के लिए 108 एंबुलेंस में लिटा दिया गया और दोनों एंबुलेंस के ड्राइवरों को लखनऊ से आइडी ही नहीं मिली, जिस कारण 20 मिनट तक वहीं खड़े रहे और अंदर तीन मासूम और दंपती तड़पते रहे।

 


Saharanpur Crime News Family Consumes Poison Mother and Son Dead Delayed in Ambulance up News in Hindi

4 of 10

अस्पताल में मौजूद लोग और स्टाफ
– फोटो : अमर उजाला

आधा घंटे तक चली कागजी कार्रवाई

दरअसल, दोपहर करीब डेढ़ बजे पांचों पीड़ितों को जिला अस्पताल में लाया गया। वहां पर ट्रामा सेंटर में चार बेडों पर उन्हें लिटाया और प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। पूरा परिवार तड़पता रहा, लेकिन उन्हें आईसीसीयू में भर्ती करना भी उचित नहीं समझा। वहां पर मौजूद डॉक्टर बार-बार कहते नजर आए कि रेफर करो। इसके बाद रेफर के लिए कागजी कार्रवाई शुरू हुई, जो करीब आधा घंटे तक चली। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद दो 108 एंबुलेंस बुलवाई गई। एक एंबुलेंस में विकास और एक बेटी, जबकि दूसरी एंबुलेंस में रजनी और दोनों छोटे बच्चों को लिटा दिया गया।

 


Saharanpur Crime News Family Consumes Poison Mother and Son Dead Delayed in Ambulance up News in Hindi

5 of 10

एंबुलेंस में स्टाफ और मरीज
– फोटो : अमर उजाला

20 मिनट बाद चली बच्चों वाली एंबुलेंस

ड्राइवरों ने बताया कि लखनऊ से आइडी मिलने के बाद ही चलेंगे। वह बार-बार लखनऊ फोन कर आइडी मांगते रहे। इस प्रक्रिया में करीब 20 मिनट लगे। 20 मिनट बाद बच्चों वाली एंबुलेंस चली गई। जिस एंबुलेंस में दंपती थे वह महज 10 मीटर दूर जाकर फिर खड़ी हो गई। बताया कि आइडी में कोई समस्या है। करीब पांच मिनट तक खड़ी रही और तब जाकर मेडिकल के लिए रवाना हुई। इस दौरान परिजन और वहां मौजूद हर व्यक्ति यह कहता नजर आया कि पांच जिंदगी का सवाल है, जल्दी लेकर जाओ।

 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here