Women And Five Drugs Smugglers Arrested In Jalandhar – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Women and five drugs smugglers arrested in Jalandhar

पुलिस हिरासत में आरोपी।
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब के जालंधर में पुलिस ने एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। महिला एक बड़े रैकेट से जुड़ी थी। पुलिस ने महिला और उसके एक साथी को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद उनके तीन अन्य साथियों को भी पकड़ा है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कुल 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से 400 ग्राम हेरोइन बरामद की है। 

Trending Videos

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर पुलिस ने काजी मंडी से सूर्या एन्क्लेव तक के इलाकों में गश्त की। गश्त के दौरान दो लोगों को रोका गया, जिनकी पहचान अमनदीप उर्फ बंटी और सोमा रानी के रूप में हुई है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसके पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की। दोनों के खिलाफ जालंधर के थाना रामामंडी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। 

जांच से पता चला कि गिरफ्तार संदिग्ध एक बड़े ड्रग नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन अन्य व्यक्तियों रविंदर सिंह, करण कुमार और गुरप्रीत सिंह निवासी गांव गन्ना को गिरफ्तार कर लिया। कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि उक्त तीनों नशा तस्करों के पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here