{“_id”:”67821978b5694dae8d0bf18a”,”slug”:”punjab-weather-update-rain-in-abohar-2025-01-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Punjab Weather: पंजाब में पारा सामान्य से 4.1 डिग्री नीचे गिरा, अबोहर में बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अबोहर में बारिश से बढ़ी ठंड – फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब में घनी धुंध के बढ़ते प्रकोप के बीच पारा सामान्य से 4.1 डिग्री नीचे गिर गया। शनिवार को अबोहर में बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई। एक ही दिन में तापमान में 3.7 डिग्री की बड़ी कमी दर्ज की गई। धुंध के चलते अमृतसर में विजिबिलटी शून्य, लुधियाना में 50 मीटर व पटियाला में मात्र 10 मीटर दर्ज की गई। शनिवार से पंजाब में मौसम के मिजाज और बिगड़ने जा रहे हैं।
Trending Videos
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण शनिवार व रविवार को पंजाब में कईं जगहों पर बारिश होने की संभावना है। आज तेज हवाएं चलेंगी और ओलावृष्टि के साथ बारिश पड़ेगी। विभाग के मुताबिक इससे धुंध का प्रकोप और बढ़ेगा, इसी के चलते अगले दो दिनों के लिए पंजाब में बेहद घनी धुंध पड़ने का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तापमान में भी और कमी दर्ज की जाएगी।
पंजाब में सबसे अधिक 18.4 डिग्री का पारा बठिंडा का दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का तापमान 11.5 डिग्री, लुधियाना का 13.2 डिग्री, पटियाला का 15.4 डिग्री, पठानकोट का 15.6 डिग्री, बरनाला का 10.7 डिग्री, फिरोजपुर का 11.4 डिग्री, मोगा का 10.4 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। फिलहाल यह सामान्य के पास बना है। सबसे कम 2.4 डिग्री का न्यूनतम पारा अबोहर का दर्ज किया गया। अमृतसर का न्यूनतम पारा 5.0 डिग्री, लुधियाना का 5.4 डिग्री, पटियाला का 6.5 डिग्री, पठानकोट का 4.2 डिग्री, बठिंडा का 6.4 डिग्री दर्ज किया गया।