छापेमारी करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में नारकोटिक्स ड्रग्स की स्टॉक की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की है। यह छापेमारी मोतिहारी जिला के घोड़ासहन में मेन रोड़ स्थित सत्यम इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान और उसके आवासीय मकान पर की जारही है। पुलिस ने दोनों जगह से नारकोटिक्स ड्रग्स बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घर से भारी मात्रा में नशीला दवा बरामद किया गया है, जिसकी गिनती ड्रग्स इंस्पेक्टर एवं मजिस्ट्रेट की निगरानी में चल रही है। दावा दुकानदार सुरेन्द्र प्रसाद जयसवाल मौके से भागने में सफल रहा है। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।