Delhi Election 2025 Live Manoj Tiwari Arvind Kejriwal Aap Bjp Congress Delhi Election Notification News – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


12:31 PM, 10-Jan-2025

प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार

पूर्वांचल के मतदाताओं पर दिए गए बयान को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के फिरोजशाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार का इस्तेमाल किया।

12:28 PM, 10-Jan-2025

‘नई दिल्ली विधानसभा में कटवाये जा रहे लोगों के वोट’

वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में जो लोग वर्षों से रह रहे हैं, उनके वोट कटवाये जा रहे हैं। वहीं जो लोग नई दिल्ली विधानसभा में रह ही नहीं रहे, उनके फर्जी वोट बनवाये जा रहे हैं ।

12:25 PM, 10-Jan-2025

भाजपा पर संजय सिंह का हमला

आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा के नेताओं को वोट खरीदने के लिए आलाकमान से प्रति मतदाता ₹10,000 दिए गए थे लेकिन इन्होंने 1100 रुपये देकर मतदाताओं को खरीदने की कोशिश की। अब जब ये आपसे वोट मांगने आयें तो इन बीजेपी नेताओं से पूछियेगा कि इन्होंने आपके 9000 रुपये क्यों रख लिए? भाजपा और उनके अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वांचल समाज के भाई-बहनों को रोहिंग्या, बांग्लादेशी और घुसपैठिया बताया और उनका वोट कटवाया। जेपी नड्डा ने जब संसद में यूपी-बिहार के लोगों को घुसपैठिया और रोहिंग्या कहा तब BJP के एक भी नेता के मुंह से आवाज निकली।

12:12 PM, 10-Jan-2025

अरविंद के बयान पर भाजपा का प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की टिप्पणियों के विरोध में अशोक रोड से उनके आवास तक पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला।

12:06 PM, 10-Jan-2025

भाजपा ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया है। दिल्ली के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

12:01 PM, 10-Jan-2025

दिल्ली की छह सीटों पर चुनाव लड़ेंगे वाम दल

वरिष्ठ सीपीआई (एम) नेता बृंदा करात ने कहा कि वाम दलों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में छह सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले सबसे मजबूत उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे।

11:21 AM, 10-Jan-2025

केजरीवाल पर बरसे वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘मुझे यह देखकर दुख हो रहा है किदिल्ली को किस तरह से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. तीन बार के सीएम, जिन्हें अपने हाथ से सत्ता फिसलती दिख रही है, उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है उसे देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। मेरा अरविंद केजरीवाल से अनुरोध है- कृपया सत्ता खोने का बदला दिल्ली के लोगों से न लें। आपने जिस तरह से हमारे पूर्वांचल समुदाय को बदनाम किया है, हम उसकी निंदा करते हैं। यह पहली बार नहीं है कि आपने ऐसा किया है।’

11:02 AM, 10-Jan-2025

Delhi Polls 2025 Live: केजरीवाल के बयान के खिलाफ भाजपा का मार्च, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने की पानी की बौछार

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here