Uttarakhand Nikay Chunav Now Know Your Candidates All Details With Just One Click Online – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Uttarakhand Nikay Chunav Now know your candidates All Details with just one click online

– फोटो : freepik.com

विस्तार


नगर निकाय चुनावों में आप जिस प्रत्याशी को वोट देने जा रहे, उसकी पृष्ठभूमि एक क्लिक पर जान सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार सभी निकायों के मेयर-अध्यक्ष व पार्षद-सभासद प्रत्याशियों की जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी है। नो योर कैंडिडेट के माध्यम से आप भी घर बैठे अपने प्रत्याशी की पूरी जानकारी ले सकते हैं।अभी तक भारत निर्वाचन आयोग अपने विधानसभा, लोकसभा चुनावों में नो योर कैंडिडेट यानी अपने प्रत्याशी को जानें की सुविधा देता था।

Trending Videos

इसी तर्ज पर राज्य निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव से नो योर कैंडिडेट की शुरुआत की है। इस पर जिलावार हर निकाय के हर मेयर, अध्यक्ष, पार्षद और सभासद प्रत्याशी की पूरी जानकारी उपलब्ध है। वेबसाइट पर जाकर सीधे अपने प्रत्याशी के नाम से उसकी पूरी पृष्ठभूमि जान सकते हैं। आयोग ने पहली बार सभी प्रत्याशियों से उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि को लेकर भी शपथ पत्र लिया है। इसमें उन्होंने जो भी जानकारी दी है, वह जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं, ताकि मतदाताओं को अपने प्रत्याशी का आपराधिक रिकॉर्ड भी पता चल सके।

National Games: राष्ट्रीय खेलों से जुड़े सभी सवालों का समाधान बनेगा टोल फ्री नंबर, संचार मंत्रालय को भेजा पत्र



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here