Uapa Imposed On Mp Amritpal Singh And Terrorist Dalla In Gurpreet Murder Case In Faridkot – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


UAPA imposed on MP Amritpal Singh and terrorist Dalla in Gurpreet murder case in Faridkot

सांसद अमृतपाल सिंह
– फोटो : फाइल

विस्तार


पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद व खालीस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की मुश्किल और बढ़ गई है। अमृतपाल सिंह पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यूएपीए लगाया गया है। अमृतपाल सिंह अभी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। अमृतपाल सिंह और आतंकी अर्श डल्ला पर भी यूएपीए लगाया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई फरीदकोट में हुए गुरप्रीत हत्याकांड में की गई है।  

Trending Videos

वारिस पंजाब संस्था के पूर्व वित्त सचिव और पंथक संगठनों से जुड़े गुरप्रीत सिंह हरीनौ हत्याकांड में नामजद खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह और विदेश में बैठे आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला समेत अन्य सभी आरोपियों पर पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धारा भी लगाई है।

गुरप्रीत सिंह हरीनौ की पिछले साल 9 अक्टूबर को मोटरसाइकिल सवार शूटरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी और इस केस की जांच कर रही पंजाब पुलिस की एसआईटी ने जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर सांसद अमृतपाल सिंह खालसा व आतंकी अर्श डल्ला को भी नामजद किया था। इस केस में हत्या करने वाले दोनों शूटर, रेकी करने वाले तीन आरोपी और उनका साथ देने वाले सह आरोपी भी पकड़े जा चुके है। वे इन दिनों न्यायिक हिरासत के चलते जेल में बंद हैं। अब एसआईटी ने इस केस में यूएपीए की धारा भी लगा दी है, जिसके बारे में अदालत को लिखित रूप में जानकारी दी गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here