Tens Of Thousands Ordered To Evacuate As Fires Tear Through Los Angeles Area Know All About It – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


Tens of thousands ordered to evacuate as fires tear through Los Angeles area Know all about it

लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग
– फोटो : एक्स/@YourAnonCentral

विस्तार


अमेरिका के कैलिफॉर्निया के बड़े शहर लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग तेजी से फैल रही है। आग हवाओं की वजह से बेकाबू हो गई है और आसपास के रिहायशी इलाकों तक पहुंच चुकी है। इस आग की चपेट में आने से तमाम घर जल गए हैं और वाहन भी धू-धू करके राख हो गए। ये आग कितनी ही भयावह होगी इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी तक हजारों की संख्या में लोग अपने घरों को खाली करके चले गए हैं। 

Trending Videos

प्रशांत तट से लेकर पासाडेना तक हजारों दमकलकर्मी बुधवार को कम से कम तीन अलग-अलग आग की घटनाओं पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों ने लॉस एंजिल्स क्षेत्र में फैल रही भीषण आग के कारण दसियोंं हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने का आदेश दिया। अब तक कम से कम पांच लोगों की जान जा चुकी है। 

आइए जानते हैं सब कुछ-

  • दक्षिणी कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में लगी भयंकर आग विकराल रूप ले चुकी है। आग में आम लोगों के साथ-साथ मशहूर हस्तियों के घर भी जल गए। बिली क्रिस्टल, कैरी एल्वेस, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन सहित कई मशहूर हस्तियों ने अपने घर खो दिए। कैलिफोर्निया के लोग पूरे इलाके में फैली आग से जूझ रहे हैं। यह आग घरों को नष्ट कर रहे हैं, सड़कों को जाम कर रहे हैं।

     

  • हॉलीवुड अभिनेता बिली क्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनिस का  पैसिफिक पैलिसेड्स पड़ोस में स्थित 45 साल पुराना घर इस आग में जलकर खाक हो गया। वे 1979 से इस घर में रह रहे थे। क्रिस्टल्स ने कहा, ‘जेनिस और मैं 1979 से अपने घर में रह रहे हैं। हमने अपने बच्चों और नाती-नातिनों को यहीं पाला है। हमारे घर का हर कोना हमें बहुत प्यारा था। खूबसूरत यादें जिन्हें छीना नहीं जा सकता। बेशक हम दुखी हैं, लेकिन अपने बच्चों और दोस्तों के प्यार से हम इससे उबर जाएंगे।’

     

  • हॉलीवुड हिल्स में लगी भीषण आग के कारण हजारों लोगों को अपने घरों को खाली करने को कहा गया है। हालिया आदेश बुधवार शाम को हॉलीवुड हिल्स में सनसेट फायर नामक आग के कारण लोगों को दिया गया। यह आदेश पश्चिम में लॉरेल कैन्यन बुलेवार्ड के लिए मुल्होलैंड ड्राइव के लिए था। वहीं, आस-पास के क्षेत्रों में अन्य लोगों को छोड़ने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई थी।

     

  • उबर ने सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए मुफ्त सवारी की पेशकश की है। इसके तहत लोग 40 डॉलर तक का मुफ्त सफर कर सकते हैं। यह सेवा विशेष रूप से आग से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों के लिए है।

     

  • राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक आपातकालीन आपदा घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत लॉस एंजिल्स काउंटी के प्रभावित क्षेत्रों के लिए संघीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें अस्थायी आवास, घर की मरम्मत और अन्य सहायता कार्यक्रम शामिल हैं।

     

  • लॉस एंजिल्स काउंटी के फायर चीफ एंथनी माररोन ने बुधवार दोपहर को बताया कि कई राज्यों से दमकलकर्मी मौके पर भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 60 टीमें ओरेगन से, 45 वाशिंगटन राज्य से, 15 यूटा, 10 न्यू मैक्सिको और कई टीमें एरिजोना से आ रही हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here