Kota News: Student Preparing For Exam Hanged Himself, Once Again The Guidelines Made By Administration Failed – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


Kota News: Student preparing for exam hanged himself, once again the guidelines made by administration failed

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कोटा से साल की शुरुआत में एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक छात्र की पहचान नीरज नावा के रूप में हुई है, जो हरियाणा के महेंद्रगढ़  का निवासी था। वर्तमान में शहर के राजीव गांधी नगर इलाके में एक हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

Trending Videos

सूचना मिलते ही जवाहर नगर थाने की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने  शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने छात्र के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

गौरतलब है कि देशभर से यहां लाखों छात्र बेहतर भविष्य की तलाश में आते हैं। कोटा शहर प्रशासन द्वारा छात्रों को मानसिक दबाव से बचाने के लिए बनाई गई कई गाइड लाइनों के बावजूद इस प्रकार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रशासन और अभिभावकों के लिए यह समय है कि छात्रों की मानसिक स्थिति पर ध्यान दिया जाए और उन्हें सकारात्मक माहौल प्रदान किया जाए ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here