Bathinda Arto Named In Case By Vigilance Bureau Mohali On Corruption Charges – Amar Ujala Hindi News Live

0
6


Bathinda ARTO named in case by Vigilance Bureau Mohali on corruption charges

बनगांव एसएचओ पर घूस लेने का आरोप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बठिंडा के एआरटीओ अंकित बंसल को विजिलेंस ब्यूरो मोहाली ने भ्रष्टाचार के आरोपों तले एक केस में नामजद कर लिया है। एआरटीओ अब फरार बताया जा रहा है। 

Trending Videos

बतातें चलें कि पिछले दिनों के दौरान रामपुरा एरिया के एक व्यक्ति द्वारा विजिलेंस के समक्ष एआरटीओ के सुरक्षा कर्मी सुखप्रीत सिंह की एक ऑडियो रिकार्डिंग को पेश किया गया था, जिसमें वो उससे रिश्वत मांग रहा था। इसके बाद मोहाली विजिलेंस की टीम ने पंजाब पुलिस के सीनियर सिपाही सुखप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

 

प्राथमिक पूछताछ में सुरक्षा कर्मी ने विजिलेंस के समक्ष खुलासा किया था कि एआरटीओ के आदेशों पर ही वो रिश्वत लेते थे। विजिलेंस ब्यूरो ने उक्त खुलासे के बाद एआरटीओ अंकित बंसल को भी नामजद कर लिया है। इसकी पुष्टि विजिलेंस से जुड़े एक बड़े गोपनीय सूत्र ने की है। 

सूत्रों ने बताया कि इस रिश्वत कांड से जुडे़ मुख्य सूत्रधार सुखप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद आरटीए कार्यालय बठिंडा में सन्नाटा छा गया था। सूत्रों ने बताया कि आरोपी सीनियर सिपाही के खुलासे के बाद विजिलेंस ने आरटीए कार्यालय बठिंडा से कुछ रिकार्ड मंगवाकर उसकी जांच की थी। रिकार्ड की जांच के दौरान एक प्राइवेट व्यक्ति के मोबाईल गूगल पे पर हुई 15 हजार रुपये की एंट्री बाबत विजिलेंस अधिकारी ने जांच शुरू की और जिस प्राइवेट व्यक्ति के खाते में 15 हजार रुपये गए थे, उसको भी जांच में शामिल किया गया है। 

सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस ब्यूरो के नामजद करने के बाद एआरटीओ अंकित बंसल फरार हैं। आरटीए हरजिंदर सिंह जस्सल से अभी संपर्क नहीं हो पाया है। 

सूत्रों के अनुसार, इस रिश्वत कांड में एआरटीओ एवं इसके सुरक्षा कर्मी के अलावा अन्य लोगों की भी शमूलियत है जिनका नाम विजिलेंस जांच के दौरान सामने आने की संभावना है। एआरटीओ के सुरक्षा कर्मी सुखप्रीत सिंह ने भ्रष्टाचार करके बेनामी जायदाद बनाई है। जिस का खुलासा अगली जांच में हो सकता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here