Sdc Foundation Submitted The Report Of Chardham Yatra To Cs Uttarakhand News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
6


SDC Foundation submitted the report of Chardham Yatra to CS Uttarakhand News in hindi

एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से की मुलाकात
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी (एसडीसी) फाउंडेशन ने हाल ही में जारी चारधाम यात्रा-2024 और स्वच्छ सर्वेक्षण -2023 की विश्लेषण रिपोर्ट मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सौंपी। मुख्य सचिव ने रिपोर्ट देखने के बाद आश्वासन दिया कि फाउंडेशन के सुझावों पर अमल करने का प्रयास किया जाएगा।

Trending Videos

मंगलवार को सचिवालय में एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर रिपोर्ट सौंपी। यात्रा की चुनौती एवं संभावना रिपोर्ट के अनुसार, बीते वर्ष यात्रा 192 दिन चली, जिसमें 48,11,279 तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब में दर्शन किए।

सुझाव अमल करने का भरोसा 

यात्रा शुरू होने के एक माह में 19,60,483 या 41 प्रतिशत तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे, जबकि यात्रा के शेष पांच महीने में 28,50,796 (59 प्रतिशत) तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। फाउंडेशन ने रिपोर्ट में बेहतर यात्रा प्रबंधन के लिए सुझाव दिए। दूसरी रिपोर्ट राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण के वर्ष 2023 के उत्तराखंड के नतीजों पर आधारित है।

रिपोर्ट में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में शामिल प्रदेश के 88 नगर निकायों को स्वच्छता के अलग-अलग कार्यों में मिले अंकों के आधार पर विश्लेषण किया गया है। मुख्य सचिव ने दोनों रिपोर्ट को सराहा। उन्होंने चारधाम यात्रा में पंजीकरण को सुगम बनाने के सुझाव अमल करने का भरोसा दिया।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand Nikay Chunav: किसी ने व्हिस्की पिलाई, किसी ने पिलाई रम…ड्रग्स की भी ठम-ठम, विभाग ने की कार्रवाई

अनूप नौटियाल ने कहा, यदि भविष्य में यात्रा को लेकर दिए गए सुझावों पर अमल किया जाता है, तो यात्रा को ज्यादा बेहतर तरीके से संचालित किया जा सकता है। कहा, स्वच्छ सर्वेक्षण के मामले में भी उत्तराखंड के नगर निकाय खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे सुधारने की जरूरत है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here