Bihar Police: Encounter Between Police And Criminals In Patna, An Sub Inspector Shot; Two Accused Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

0
27


Bihar Police: Encounter between police and criminals in Patna, an sub inspector shot; two accused arrested

अपराध (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना में मंगलवार अहले सुबह अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। इसमें एक सब इंस्पेक्टर (दरोगा) को गोली लगी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम घायल एसआई की फौरन पटना एम्स में भर्ती करवाया। वहां उनका इलाज चल रहा है। पटना पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने फरार अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।

Trending Videos

 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फुलवारीशरीफ के हिन्दुनी गांव में अपराधियों के छिपने की सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इसी दौरान अपराधियों की गोली लगने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। इधर, पुलिस टीम ने भाग रहे अपराधियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है। दो अपराधी की तलाश में छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है जिन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गई थी, वह मोस्टवांटेड थे। इनलोगों ने पटना समेत आसपास के इलाके में कई वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस पिछले कई महीनों से इनकी तलाश कर रही थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here